90 के दशक के बेहद मशहूर और जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर अपने वक्त में टॉप अभिनेताओं में शामिल रहे थे| और ऋषि कपूर का ताल्लुख भी ऐसे परिवार से था जिनका फिल्म जगत में काफी अहम योगदान भी रहा था| इन्होने अपने करियर में कई सारी एक से बढकर एक फिल्मों में काम किया था और ऐसे में इन्होने गजब की पॉपुलैरिटी भी पायी थी और अपनी अनोखी एक्टिंग से लाखों दिलों में अपनी एक अलग छाप भी छोड़ी थी| हालाँकि आज ऋषि साहब हमारे बीच नही है पर अपने एक्टिंग के टैलेंट और फिल्मों के दम पर हम सभी के दिलों में आज भी वो जिंदा है|

बता दे के बॉलीवुड में इन्हें चॉकलेटी बॉय के नाम से जाना जाता था और दिखने में भी ऋषि कपूर बचपन से ही बेहद क्यूट और मासूम थे| और अपनी आज की इस पोस्ट के जिरए हम आपको इन्ही की कुछ बचपन की तर्स्वीरें दिखाने जा रहे हैं| ऋषि कपूर की बात करें तो इनका जन्म 4 सितंबर, 1952 को मुंबई में हुआ था और इनके पिता कोई और नही बल्कि अपने वक्त के दिग्गज अभिनेता और पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर थे|

ऋषि के अन्य दो भाई भी है जिनके नाम रणधीर कपूर और राजीव कपूर है और ख़ास बात यह है के ये तीनों ही भाई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके है| हालाँकि अन्य दो भाई इंडस्ट्री में उतने कामयाब नही हो सके| साथ ही बता दे के इनकी दो बहनें भी थी जिनके नाम रितु नंदा और रामा जैन है| ऋषि कपूर की एजुकेशन की बात करें तो मुंबई के कैंपियन स्कूल से इन्होने शुरूआती पढाई और अजमेर के मेयो कॉलेज से इन्होने आगे की पढाई पूरी की थी|

क्योंकि घर में हमेशा से ही फिल्मों का और एक्टिंग का माहौल मिला इसलिए बचपन से ही इनकी दिलचस्पी भी एक्टिंग की तरफ काफी अधिक बढ़ गयी थी| ऋषि कपूर नें अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत काफी कम उम्र में बतौर बाल कलाकार की तरह की थी| पिता राज कपूर के संग जब ऋषि कपूर फिल्म श्री 420 के एक गाने में नजर आये थे तब इनकी उम्र महज़ 3 साल ही थी|

इसके बाद साल 1970 में इन्हें फिल्म मेरा नाम जोकर में देखा गया था जिसमे इन्होने अपने पिता के बचपन का किरदार प्ले किया था| और इस किरदार के लिए इन्हें नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था| और इसके बाद साल 1973 में असल में बतौर अभिनेता ऋषि कपूर नें फिल्म ‘बॉबी’ के जरिये फिल्मों में एंट्री की| और इसके लिए भी इन्हें बेस्ट अभिनेता का खिताब मिला|

इसके बाद अगर बात करें इनके फ़िल्मी करियर की तो इंडस्ट्री की लगभग हर जानी मानी अभिनेत्री संग ये फिल्मों में नजर आ चुके थे और अपने करियर में इन्होने 100 से अधिक फ़िल्में की थी| ऋषि कपूर को करियर के शुरूआती दिनों इमं एक रोमांटिक हीरो के रूप में देखा जाता था पर धीरे धीरे इन्होने कुछ फिल्मों में नेगेटिव रोल्स भी देने शुरू किये जिसके बाद इन्हें उस रूप में भी पहचान मिलने लगी|

 

By Akash