जोक्स की इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम सभी ये जानते है की हमारी अच्छी सेहत के लिए हँसना मुस्कुराना कितना जरूरी होता है पर इस भागदौड़ भरी लाइफ में खुश रहना हँसना मुस्कुराना भला किसे याद रहता है  लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक जो व्यक्ति  दिन भर में पांच मिनट खुलकर हँसता है और खुश रहता है वो लम्बी जिंदगी जीता है क्योंकि साइंस ने भी ये माना है की लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और इस वजह से हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढ़ने के बाद  आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी. तो फिर देर किस बात की चलिए फटाफट आपको ये जोक्स सुनाते हैं और हंसी की दुनियां में ले जाते हैं.

1.बेटा – पापा, मेरी एक छोटी सी समस्या है…! पापा – बोलो बेटा…?
बेटा – पापा मैंने सुना है कि प्रहलाद इसलिए पूजा गया क्योंकि उसने त्रेता युग में अपने पापा की बात नहीं मानी थी…!!!
और श्रीराम इसलिए पूजे जाते हैं, क्योंकि उन्होंने सतयुग में अपने पापा की आज्ञा का पालन किया था।
कृपया मुझे बताएं मैं आपकी आज्ञा का पालन करूं या नहीं!!!!
पापा – प्यारे पुत्र, यह कलयुग है, हम दोनों के लिए अच्छा यही होगा
कि हम दोनों तेरी मां की आज्ञा का पालन करें…!!!


2.पप्पू – भारत अकेला ऐसा देश है, जहां मौसम के लिए भी
इंसानों को जिम्मेदार ठहराया जाता है…!
गप्पू – वो कैसे…?
पप्पू – अरे लोग कहते नहीं हैं कि ‘क्या गुप्ता जी बड़ी गर्मी करवा दी आपने’!!!

3.डॉक्टर – घबरा मत पांडे, ये तेरा पहला ऑपरेशन है
तो क्या हुआ… बहुत छोटा सा तो ऑपरेशन है…!
मरीज – लेकिन मेरा नाम तो पांडे नहीं है…!
डॉक्टर – मुझे पता है…पांडे मेरा नाम है…!

4.पति आज बाहर खाना खाएंगे,
पत्नी (खुश होकर) – ठीक है, मैं दो मिनट में तैयार हो कर आती हूं…
पति – ठीक है मैं बाहर चटाई बिछाता हूं तब तक…
फिर क्या, पति की हुई जोरदार कुटाई…!!!

5.पति ने ऑफिस से पत्नी को फोन किया…
पति – हैलो… खाने में क्या है?
पत्नी – जहर
पति – तो फिर एक काम करना तुम खा कर सो जाना,
मैं देर से आऊंगा…!!!

6.एक बार एक पति ने भगवान से पूछा:
मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है,
और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।
काफी देर सोचने के बाद भगवान ने जवाब दिया: ‘मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे’

7.संता जब भी कपडे धोने लगता तो… वर्षा हो जाती….!
एक दिन धुप निकल आई तो….
संता भगा-भगा सर्फ लेने गया….!
रस्ते में ही बदल गरजने लगा……!
संता आसमान को देख कर बोला-
मैं तो नमकीन लेने जा रहा हूँ……!!

8.एक कवि की शादी हुई..
पहली मुलाकात में दूल्हे ने अपनी साहित्यक भाषा में अपनी
दुल्हन से बातचीत की शुरुआत कुछ इस तरह से की…
“प्रिय, आज से तुम ही मेरी कविता हो, अभिलाषा हो, भावना हो, कामना हो..”
दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा…
“मेरे लिए भी आज से तुम ही मेरे मुकेश हो, मितेश हो, राजेश हो, रमेश हो..”

9.एक औरत बालकनी से फिसलकर नीचे कचरे के डिब्बे में गिरी,
ये देखकर पास बैठा शराबी बोला-
फेंकने वाला आदमी कुछ ज्यादा ही शौकीन लगता है,
वर्ना अभी 5-6 साल और चल सकती थी

 

By Akash