आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
सुहाग रात के दिन ही पत्नी अपने पति को पीटने लगी। घरवालों ने पूछा-क्यों पीट रही हो इस बेचारे को?
वाइफ–ये मुझे अपने वश में करना चाहता है,
इसने मेरी आँखों के सामने मेरी चाय में ताबीज़ डाला है,
हसबैंड-वह ताबीज़ नहीं,टी बैग है,गंवार औरत।
एक शमशान में लिखा था ‘मृत्यु अटल है’
एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया उसने नीचे लिख दिया ये संघ की चाल है।
मृत्यु न अटल है न आडवाणी है
हमारी मृत्यु तो RAHUL GANDHI है।
आत्म हत्याए दो तरह की होती हैं— पहली ( तेज और आसान )
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ|
दूसरी ( धीमी और दर्दनाक )
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो |
भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी,
बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं,…
बाकी 99% लडकीयां पत्नी बनकर ,
पति की जिंदगी से खेलती हैं।
सोनू बैंक में एक बूढ़े आदमी से…
सोनू- पता नहीं अपना देश कब भ्रष्टाचार से मुक्त होगा? आदमी ने ठंडी आहें भरते हुए कहा….
आदमी- बेटा ऐसा है कि जिस देश में करोड़ो का लेनदेन करने वाली बैंक
में दो रूपये की पेन भी रस्सी से बांधनी पड़ती हो,
उस देश का भ्रष्टाचार मुक्त होना सिर्फ एक सपना ही लगता है
10 साल पहले जब मंदिर जाते थे…तो वहां बोर्ड लगा मिलता था
“Mobile Phones Prohibited“ 5 साल बाद बोर्ड बदल गया“Keep your mobile switched off”
पिछले साल बोर्ड लगा देखा था“Keep your mobile in Silent mode”.
कल गया तो बिलकुल ही लेटेस्ट बोर्ड देखा
“Selfie with the Lord, Rs.101/-“
संता- यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक नहीं जा सका
बंता- ऐसा क्यों? संता- क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने थप्पड़ मारा
बंता- इसका बैंक में ना जाने से क्या मतलब?
संता- अरे बैंक में लिखा था-
“हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं”
पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया, पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया
चिंटू जंगल से जा रहा था…
अचानक सामने भालू आ गया
भालू देखकर चिंटू सांस रोककर जमीन पर लेट गया…
भालू – अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता…
रमेश- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले,
रमेश- वह कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे
और आज भी बेरोजगार हो…
मास्टर जी – मुहावरे का अर्थ बताओ
‘सांप की दुम पर पैर रखना’
स्टूडेंट – पत्नी को मायके जाने से रोकना…
टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई…
पप्पू घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध रहा था,
कपड़े सुखाने के लिए
तभी पड़ोसन भागी-भागी आई और बोली –
ये कदम मत उठाना, मेरी तरफ से हां है
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…