अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस को लेकर इन दिनों काफी अधिक सुर्खियों में चल रहा है अभिनेता सैफ अली खान अभी काफी व्यस्त हैं और अपनी पूरी टीम के साथ सैफ फिल्म के प्रमोशन में भी लगे हुए हैं| पर इससे पहले भी सैफ अली खान अपने पुश्तैनी महल पटौदी पैलेस को लेकर गुजरे वक्त में सुर्खियों में नजर आए थे| सैफ को लेकर ऐसी खबरें आई थी के इन्होने दुबारा से अपने पटौदी पैलेस को खरीद लिया है| बता दे अभी हाल ही में सैफ अली खान ने इस बात पर ने सफाई दी थी जिसमें अपनी फिल्म के प्रमोशन के अलावा इन्होंने कई अन्य बातों पर भी बात की है|
इसमें पटौदी पैलेस पर बात करते हुए सैफ नें कहा है के उन्होंने पटौदी पैलेस को दोबारा खरीदा नही है, बल्कि उन्होंने उसकी लीज पेमेंट चुकाई है जो के दुबारा खरीदने से काफी अलग बात है| साथ ही उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया के उनके लिए यह इतना आसान भी नही रहा|
सैफ की कहे तो अपने इस इंटरव्यू से पहले भी एक इंटरव्यू में अभिनेता अपनी बात रक्षक हैं लेकिन उन्होंने बताया था कि पटौदी पैलेस कौन के पिता द्वारा लीज पर चढ़ाया गया था इसके बाद से फ्रांसिस और अमन नाथ जो वहां होटलों को चलाया करते थे उन्होंने ही इस प्रॉपर्टी का ख़याल रखा| सैफ अली खान ने बताया कि उन्हें इस पैलेस को दुबारा खरीदना नही पड़ा क्योंकि पहले से ही वो इसके मालिक थे|
अब बात करें अगर पटौदी पैलेस की तो बता दें हरियाणा के गुरुग्राम से तकरीबन 26 किलोमीटर की दूरी पर अरावली की पहाडिय़ों में बने हुए इस पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये है| पटौदी पैलेस का इंटीरियर्स बेहद ही शानदार और एंटीक है और अगर बात करें पैलेस के बाहरी हिस्सों की तो इसके चारों ओर हरियाली देखने को मिलती है|
जानकारी के लिए बता दें सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ही टाइगर पटौदी के इस दुनिया से चले जाने के बाद इसकी देखरेख करती हैं| इस पटौदी पैलेस को बेहद ही शानदार स्टाइल से डिजाइन किया गया है और पूरी तरीके से सफेद रंग में रंगा यह पैलेस तकरीबन 10 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है और इसमें कुल 150 कमरे मौजूद हैं|
इस पूरे पैलेस के अंदर बड़े बड़े खूबसूरत झूमर लगे हुए है और साथ ही दीवारों पर सजावट के लिए खूबसूरत पेंटिंग्स और एंटिक डिजाईन्स भी लगाये गये है| साथ ही इस पैलेस में बने बेडरूम्स भी काफी बड़े और आरामदायक है|यह पैलेस अंदर से पूरी तरह से एक महलों जैसा रॉयल फील देता है|
इस पैलेस में कुल 7 ड्रेसिंग रूम,7 बिलियर्ड रूम, लग्जरियस ड्राइंग रूम और डाइनिंग एरिया मौजूद है| साथ ही बता दे इस पैलेस की देखरेख के लिए लगभग 100 से अधिक नौकर भी रखे गए हैं| अब अगर बात करें पैलेस के बाहरी हिस्सों की तो इस पैलेस के चारों ओर बेहद खूबसूरत सा गार्डन बना हुआ है| इसके साथ साथ घोड़ों के अस्तबल से लेकर खेल के मैदान और गैरेज भी बने हुए हैं|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…