संजय दत्त का नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और सफल अभिनेताओं के तौर पर जाना जाता है और इन्होंने 80 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर आज तक संजय दत्त ने अपना स्टारडम बरकरार रखा है| संजय दत्त ने फिल्म ‘रॉकी’ से लेकर और ‘KGF2’ में अपने दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है और वही केजीएफ 2 में संजय दत्त ने अधीरा का किरदार इतना बेहतरीन तरीके से निभाया है की हर कोई उनकी अदाकारी का मुरीद हो गया है|

संजय दत्त इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक है जो कि अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं| संजय दत्त भले ही सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते परंतु इसके बावजूद भी अभिनेता से जुड़ी हर खबर इंटरनेट पर आए दिन वायरल होती रहती है|संजय दत्त की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेता की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है | संजय दत्त ने तीन शादियां की है जिसमें से पहले शादी इन्होंने रिचा शर्मा, दूसरी शादी रिया पिल्लई और तीसरी शादी मान्यता दत्त के साथ रचाई है और वही अब संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त भी पिछले 2 सालों से संजय दत्त से अलग रह रही हैं |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में संजय दत्त मुंबई में अकेले रह रहे हैं और वही उनकी पत्नी मान्यता दत्त अपने दोनों बच्चों के साथ संजय दत्त के साथ मुंबई में उनके घर पर नहीं बल्कि दुबई में रह रहे हैं और हाल ही में संजय दत्त के जब एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में सवाल पूछा गया कि आखिर क्यों वह अपनी पत्नी और बच्चों से अलग मुंबई में रह रहे हैं तो अभिनेता ने इसकी वजह भी बताई है|

संजय दत्त से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी पत्नी और उनके बच्चे उनसे दूर दुबई में क्यों रह रहे हैं इसका जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों को दुबई में रहना ज्यादा पसंद है| हालांकि वह मुंबई आते जाते रहते हैं परंतु उन्हें लगता है कि उन्हें दुबई में ज्यादा खुशी मिलती है| संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने दुबई के स्कूल में ही अपने बच्चों का एडमिशन करा दिया है और वही उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी बच्चों के साथ दुबई में ही रहती है| संजय दत्त ने बताया कि मुझे भी जब फिल्मों की शूटिंग से फुर्सत मिलती है तब मैं भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहने के लिए दुबई चला जाता हूं|

संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने कैंसर स्टोरी के बारे में भी बात की थी और इस दौरान अभिनेता काफी इमोशनल हो गए थे| संजय दत्त ने बताया था कि जब मुझे पता चला था कि मुझे कैंसर है तब मैं घंटों बैठ कर रोया करता था उस वक्त मुझे सिर्फ अपनी पत्नी और बच्चों की चिंता होती थी और उन्हीं के बारे में सोच कर मेरे आंसू नहीं रुकते थे| हालांकि अब संजय दत्त कैंसर की जंग जीत चुके हैं और वह अपने परिवार के साथ आज बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं |

 

By Anisha