बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “अतरंगी रे” और उसके गानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और फिल्म के प्रमोशन में सारा अली खान इन दिनों काफी ज्यादा व्यस्त चल रही है| सारा अली खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था और बेहद ही कम समय में सारा अली खान ने अपनी खूबसूरत अदाओं और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है| वही सारा अली खान को आखरी बार फिल्म कुली नंबर 1 में देखा गया था और इस फिल्म में सारा अली खान के ऑपोजिट बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन नजर आए थे और इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने बेहद पसंद किया था

हालांकि सारा अली खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और अब सारा अली खान जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली है और इस फिल्म में सारा अली खान के साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेता धनुष भी नजर आएंगे| यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसके लिए सारा अली खान काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वो इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन करती हुई नजर आ रही है और उनके कई वीडियोस भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं|

सारा अली खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती है और आज हम आपको सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सारा अली खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान जिक्र किया था| बता दे जब सारा अली खान ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने की अपनी इच्छा अपनी मां अमृता सिंह को बताई थी तब उनकी मां ने उन्हें उल्टा आइना दिखाते हुए कहा था कि बहन अब टुनटुन का जमाना गया|

सारा अली खान ने अपने इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए बताया था कि,” जब मैं बहुत हेल्दी हुआ करती थी तभी मैंने अपनी मां से फिल्मों में काम करने के लिए बात की थी तब उन्होंने मुझे कहा था कि बहन टुनटुन का जमाना गया और यदि आप एक्टर बनना चाहती है तो आप जानती हो कि इसके लिए क्या करना पड़ेगा? सारा ने बताया कि मेरी मां ने जो बात कही थी उसमें उनका मकसद मेरे शरीर का मजाक उड़ाना नहीं था बल्कि उन्होंने मुझे सलाह दी थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि यदि मुझे फिल्मों में काम करना है तो पहले मुझे स्वस्थ होना होगा और वह भी दुसरे और असली तरीके से मुझे खुद के लिए स्लिम फिट होना पड़ेगा और यह सिर्फ फिल्म के लिए नहीं बल्कि मेरे स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होगा| और वह ऐसा वक्त था जब मेरी मां ने मुझे आईना दिखाया था”|

इसके अलावा सारा अली खान ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि जब फिल्म लव आज कल असफल हुई थी तब मेरी मां ने मुझे सलाह दी थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि यदि लोग आपके काम को पसंद नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप इसे गलत तरीके से कर रही है और सारा नहीं बताया कि मेरे बेहतर कैरियर के लिए मेरी मां ने मुझे जो भी सलाह दी थी वह मेरे लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है|

सारा अली खान ने अपने कई इंटरव्यू में यह बात बताया है कि उन्हें अपने करियर को लेकर उनके माता-पिता दोनों से ही कई बातें सीखने को मिली है और अभिनेत्री ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि,” मेरी मां हमेशा कहती है कि फिल्म 1 या 2 घंटे की नहीं होती बल्कि यह 1 साल के लिए होती है और जब हम एक इंसान के तौर पर अपनी फिल्म के लिए एक्साइटिड ना हो तो फिर करने का कोई मतलब नहीं होता |

By Anisha