क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी और खेल प्रदर्शन के दम पर गजब की लोकप्रियता हासिल की है और इसी वजह से इन्हें आज भारत के नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में एक अहम पहचान मिली हुई है| हालांकि बीते काफी वक्त पहले सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं पर बावजूद इसके अब भी ये अक्सर खबरों और सुर्खियों में बने रहते हैं|

सचिन की बात करें तो अब अधिकतर इन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ही चर्चा का विषय बनते देखा जाता है| और अब एक बार फिर से सचिन इन दिनों काफी अधिक सुर्खियों में देखे जा रहे हैं| इस बार सचिन तेंदुलकर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर की वजह से दोबारा सुर्खियों में आए हैं|बता दे, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने बीती 12 अक्टूबर की तारीख को मंगलवार के दिन अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और इसी वजह से उनके साथ साथ सचिन तेंदुलकर की सुर्खियों में देखे गए थे| ऐसे में सारा तेंदुलकर ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी|

अभी की कहे तो सारा तेंदुलकर अपनी पढ़ाई के सिलसिले में लंदन में रह रही है और सारा अब पहले से लुक्स के मामले में भी काफी बदल चुकी हैं| सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर काफी एक्टिव रहती हैं और यहां अक्सर ही ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस शेयर करते हुए देखा जाता है| इसके अलावा सारा तेंदुलकर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तमाम अपडेट्स भी सोशल मीडिया के जरिए ही शेयर करती हैं|

सारा ने अपने जन्मदिन की सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की थी जिनमें कुछ तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की थी और कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के जरिए शेयर की थी| इस दौरान सारा कि इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर देखी गई थी जिसमें वह केक काटते हुए नजर आई थी और साथ ही अपने बर्थडे केक की भी एक तस्वीर उन्होंने शेयर की थी|

बता दे, सारा को उनके जन्मदिन के मौके पर पिता सचिन तेंदुलकर और उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर नें भी शुभकामनाएं दी थी और इन्होने सोशल मीडिया पर सारा की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था| सचिन तेंदुलकर ने सारा को उनके जन्मदिन के दिन का किस्सा बताते हुए एक पोस्ट लिखी थी| तो वहीं दूसरी तरफ अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बहन की बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी|

सोशल मीडिया पर लिखी हुई अपनी पोस्ट में सचिन ने बताया था जब सारा पैदा हुई थी, तब वह अपनी पत्नी अंजलि के घर पर थे| आगे सचिन ने बताया कि जब उन्होंने सारा को पहली बार देखा था, उस पाल को शायद ही हुआ कभी भूल पाएंगे| सारा के आने के बाद जीवन में जो खुशियां आई थी शायद ही वह उसे शब्दों में बयां कर सकते हैं|जानकारी के लिए बता दें सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर, 1997 को हुआ था जिनकी उम्र आज 24 साल हो चुकी है|

By Anisha