बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ नें आज इंडस्ट्री में जो मुकाम हैसल किया है उसके लिए इन्होने कड़ी मेहनत की है और आज अपनी मेहनत और लगन के दम पर ही इन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है| हालाँकि यह बात कम ही लोगों को पता है के फिल्म जगत में आने से पहले शाहरुख़ खान टीवी इंडस्ट्री के भी हिस्सा बने थे| शाहरुख़ को सबसे पहले शो ‘दरिया दिल’ मिला था पर प्रोडक्शन में दिक्कतों के कारण यह शूट नही हो सका जिसके बाद इन्हें टीवी शो ‘फौजी’ में देखा गया| इसमें शाहरुख़ को अभिमन्यु राय का रोल दिया गया था जिसे दर्शको द्वारा इतना अधिक पसंद किया गया के इनके इस रील को लीड रोल बना दिया गया|
बात उस वक्त की है जब मशहूर डायरेक्टर राज के दामाद कमल के दात शाहरुख़ खान की माँ घर की तलाश क्र रही थी| उन्ही दिनों शाहरुख़ की माँ नें कमल से यह बात बताई के उनके बेटे एक्टर बनना चाहते है जिसके बाद कमल नें राज से बात की| शाहरुख़ से पहली बार का अनुभव शेयर करते हुए राज ने बताया के वो उन दिनों एक कमांडो की तलाह में थे और शाहरुख़ उन दिनों जब उनके ऑफिस आये तो राज ने शाहरुख़ से इस रोल के बारे में पूछा तो इसपर शाहरुख ने कहा के वो इस रोल को अच्छे से निभायेंगे|
इसके बाद राज नें आगे बताया के इस रोल के लिए शाहरुख़ को कई फिजिकल ट्रेनिंग्स से भी गुजरना पड़ा और उन दिनों शाहरुख़ सेट पर अक्सर लेट भी आया करते थे|
फौजी सीरिअल के बाद शाहरुख़ को गजब की प्रसिद्धि हासिल हुई और उसी बीच इनका एक पिछला शो दरिया दिल भी रिलीज़ हो गया जिसने इनकी पॉपुलैरिटी को और अधिक बढ़ा दिया| इसके बाद शाहरुख़ एक के बाद एक उम्मीद, वागले की दुनिया और फिर इंग्लिश फिल्म एनी गिव्स इट दोस वन्स में भी नजर आये| और उन दिनों ऐसा हो गया के अभिनेता दिलीप कुमार संग इन्हें कम्पेयर तक किया जाने लगा| पर शाहरुख़ को बीएस ऐसा लगता था के वो टीवी इंडस्ट्री के लिए ही बने है और इसीलिए फिल्मों में उनका इंटरेस्ट नही था|
पर वक्त के साथ इनके ख़याल बदले और फिल्म जगत में करियर बनाने का सपना लेकर शाहरुख़ मुंबई आ गये| आते ही अपनी लोकप्रियता के दम पर शाहरुख़ को तुरंत ही एक दो नही बल्कि कुल 4 फ़िल्में मिली| इनकी फिल्म हेमा मालिनी की निर्देशित फिल्म ‘दिल आशना है’ रही| और इसके अलावा दिव्या भारती संग इन्हें फिल्म दीवाना में भी रोल मिला| और इसी फिल्म के लिए शाहरुख़ को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला| और यही से इनका फिल्म जगत में सफर शुरू हुआ|
बात करें शाहरुख़ के करियर के नेगेटिव रोल्स की तो इन्होने फिल्म बाजीगर में पहली बार नेगेटिव रोल निभाया था और उन्हें लगा नही था के नेगेटिव रोल में उन्हें सफलता मिलेगी पर दर्शकों का प्यार यहाँ भी कम नही हुआ| और ऐसे ही अपनें किरदारों पर नये नये एक्सपेरिमेंट्स करते करते शाहरुख़ को फिल्म जगत के बादशाह का नाम मिल गया|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…