हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पुनर्विवाह का कार्ड पढ़ा तो आंखें भर पाईं…
उसमें लिखा था…
मेहंदी के साथ ही डाई की रस्म भी रखी जाएगी,
प्रात: आठ बजे…!!!

आज का ज्ञान…
अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है…
कि तुम मेरी बांहों में हो…
प्रस्तुत पंक्तियों में कवि कहना चाहता है कि
प्रेमिका का वजन ज्यादा है…!!!

भोलापन तो देखिए…
एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गई…
वो अस्पताल गया तो देखा कि वहां
एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई थीं..!
तो वो उसको देखकर बोला-
आपकी दो पत्नियां हैं क्या…!!!

संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये

एक सत्संग के दौरान : संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है
वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी ,
इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ?
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा

डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ? मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था. डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है, डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…

सास बहु को फटकारते हुए बोली…
सास- तुम अपना मुंह बंद रखो. मायका नहीं ससुराल है. यहां तुम्हारी नहीं मेरी चलेगी
बहु प्यार से बोली…
बहु- सासू मां, मायका तो यहां आपका भी नहीं है. फिर आपकी क्यों चलेगी?
इसे कहते हैं नहले पर देहला!!

संता पेप्सी लेकर सामने रख के उदास बैठा था।
बंता वहां आया और आते ही संता की पेप्सी पी गया और पूछा, “यार तू उदास क्यों है?”
संता बोला, यार आज का दिन ही बुरा है।
सुबह -सुबह बीवी से झगड़ा हो गया।रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस लेट पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया और
अब जब जिंदगी से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया तो वह भी तू पी गया अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूँ?

By Akash