Categories: विशेष

शेरशाह के किरदार के लिए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा नें चार्ज किये थे 7 करोड़ रुपये, जाने अन्य 6 अहम किरदारों की फीस

बीती 15 अगस्त की तारीख को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर देशभक्ति पर बनी फिल्म शेरशाह रिलीज हुई थी जो के रिलीज होने के बाद से ही काफी अधिक खबरों सुर्खियों में बनी हुई है और इस फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं| इस फिल्म की बात करें तो यह फिल्म कारगिल वार के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोग्राफी पर बनी हुई एक फिल्म है जो के रिलीज होने के बाद अब imdb पर 8.9 कि शानदार रेटिंग के साथ टॉप रेटेड हिंदी फिल्म बन चुकी है|

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी फिल्म के कास्ट्स से मिलाने जा रहे हैं और साथ ही बताने जा रहे हैं के अपने किरदार को निभाने के लिए इन्होंने कितनी फीस चार्ज की है…

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आये हैं| सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में देखा गया था जिनका कोडनेम शेरशाह था| सिद्धार्थ की कहें तो फिल्म में इस किरदार को निभाने के लिए अभिनेता नें काफी मेहनत की है और इस किरदार को निभाने के लिए बंदूक चलाने से लेकर एक आर्मी पोफ्फिव्सर जैसे अपनी फिटनेस को मेन्टेन करने तक इन्होने हर चीज़ पर ध्यान दिया है| वहीँ अगर बात करें सिद्धार्थ की फीस की तो फिल्म के लिए इन्होने लगभग 7 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं|

कियारा आडवाणी

फिल्म शेरशाह में कियारा आडवाणी को डिंपल चीमा के किरदार में देखा गया था जो के कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड थी| बता दे कियारा आडवाणी अपने शानदार लुक और एक्सप्रेशन से लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाती नजर आई थी और खास तौर पर फ्यूनरल सीन के दौरान कियारा की रियलिस्टिक एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई है| इसके अलावा अगर बात करें कियारा की फीस की तो इन्होंने इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपए लिए हैं|

शिव पंडित

फिल्म में लेफ्टिनेंट संजीव जिम्मी जामवाल के किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता शिव पंडित को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला था| जानकारी के लिए बता दें अभिनेता शिव पंडित ने फिल्म शेरशाह में इस किरदार को निभाने के लिए पूरे 45 लाख रुपए चार्ज किए थे|

निकितिन धीर

कई वेब सीरीज में नजर आ चुके शानदार अभिनेता निकितिन धीर को शेरशाह में मेजर अजय सिंह जसरोटिया के किरदार को निभाते देखा गया था| हालांकि निकितिन धीर का यह किरदार अधिक से अधिक आधे घंटे का था पर इस किरदार को निभाने के लिए इन्होंने 35 लाख रुपए चार्ज किए थे|

अनिल चरणजीत

फिल्म के लीड करैक्टर कैप्टन विक्रम बत्रा के खास दोस्त सूबेदार बंसीलाल के रोल को निभाते नजर आए अभिनेता अनिल चरणजीत ने इस किरदार को निभाने के लिए लगभग 25 लाख रुपए चार्ज किए थे|

पवन चोपड़ा

फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा के किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता पवन कल्याण ने इस किरदार को निभाने के लिए 50 लाख रुपए चार्ज किए थे|

मीर सरवर

आखरी नाम फिल्म के एक नेगेटिव किरदार को निभाने वाले अभिनेता का है जिन्हें फिल्म में टेरेरिस्ट हैदर के किरदार को निभाते देखा गया था| इस किरदार को अभिनेता मीर सरवर ने निभाया था जिसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपए फीस ली थी|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago