आज फिल्मों के साथ साथ सीरिअल्स का चलन भी बढ़ता जा रहा है और अब तो धीरे धीरे ऐसा भी होता जा रहा है के लोगों का सीरिअल्स के तरफ झुकाव काफी अधिक देखने को भी मिल रहा है| यूँ तो हम देखते हैं के टीवी के कई सारे सीरिअल्स लोगों के बीच उतनी पॉपुलैरिटी नही पा पाते लेकिन कुछ ऐसे भी टीवी शोज़ हमारे बीच हैं जो के लोगों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं और आज की हमारी यह पोस्ट भी ऐसे ही एक शो के ऊपर है जिसमे किरदारों में हुए कुछ बदलावों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं|
ये सीरिअल कोई और नही बल्कि स्टार प्लस का बेहद ही मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है जो के बीते तकरीबन 9 से 10 सालों से प्रसारित होता रहा है और इस शो के किरदारों को भी आज दशकों के बीच एक अलग ही लोकप्रियता मिली हुई है| और ऐसे में लोगों के बीच इस शो के सितारों को लेकर भी जिज्ञासा देखने को मिलती है|
बता दें के सीरिअल में अभी हाल ही में नायरा नाम के लीड रोल का अंत दिखाया गया था जो के एक कार एक्सीडेंट के बा हुआ था| बता दें के यह किरदार एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का था और ऐसा करने के बाद अब इन्हें सीरियल से दूर किया जाना था| पर नायर की भी अब एक बहुत ही तगड़ी फैन फालोविंग है जिसके चलते शो में इन्हें रखने की भारी डिमांड सुनने को मिल रही थी| ऐसे में अब शो के निर्माताओं नें एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को सीरिअल में एक बिल्कुल ही नये किरदार में लाने की प्लानिंग की है|
शो के मेकर्स नें इस बार शिवांगी जोशी को ‘सीरत’ नाम के एक किरदार में प्लाट किया है जो के ट्रेलर में एक बॉक्सिंग के गेटअप में नजर आई थी| वहीँ शिवांगी नें इस किरदार के लिए खुद में भी कई बड़े बदलाव किये है जिनमे इनके खुद के लुक्स भी शामिल है| बता दें के शिवांगी नें इस रोल के लिए शोर्ट हेयर करवा लिए हैं और नोज रिंग के साथ दिखने वाली है| वहीँ ट्रेलर की कहें तो इसमें इन्हें पीली रंग की शर्ट पहने देखा गया था|
साथ ही शिवांगी अब सीरिअल में एक नये परिवार का भी हिस्सा बनने वाली है जिसमे अभिनेता ऋषिकेश पांडे इनके पिता और अशिता धवन इनकी माँ का किरदार निभाती नजर आयेंगी| इसके साथ ही शो में एक्ट्रेस प्रियंवदा कान्त की भी नेत्री होने वाली है जो के कार्त्रिक की गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आएँगी| और शो में कार्तिक को जब सीरत के रूप में नायरा मिलेंगी तो वो प्रियंवदा से दूर होने लगेंगे| एक तरह से देखा आये तो प्रियंवदा को शो में सिर्फ रियलिटी बढाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है|