हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता होने के साथ-साथ एक राजनेता के रूप में भी अपनी एक तगड़ी पहचान रखने वाले बॉलीवुड की बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता राज बब्बर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| राज बब्बर की बात करें तो, अपने फिल्मी कैरियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और लाखों दर्शकों के बीच गजब की लोकप्रियता हासिल की है, और वही दूसरी तरफ अगर इनके राजनीतिक कैरियर पर नजर डालें तो राज बब्बर उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस नेता भी रह चुके हैं|

असल जिंदगी की बात करें तो, राज बब्बर ने स्मिता पाटिल के साथ शादी रचाई थी, जो कि उन्हीं की तरह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक अभिनेत्री हुआ करती थी, जिन्होंने सिर्फ एक दशक के अंदर ही बॉलीवुड की कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया था जिनमें अर्थ बाजार, मिर्च मसाला, चक्र, भूमिका और मंथन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल रही|

हालांकि, राज बब्बर की पत्नी श्वेता आज इस दुनिया में मौजूद नहीं है| स्मिता पाटिल की बात करें तो, 31 साल की उम्र में प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण डॉक्टरों द्वारा उन्हें बचाना काफी मुश्किल हो गया था, जिस वजह से वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई| पर, स्मिता पाटिल ने सफलतापूर्वक अपने बेटे को जन्म दे दिया था, जिनका नाम प्रतीक बब्बर है, जो कि अपने माता पिता की तरह ही फिल्म जगत में एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं|

ऐसे में स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने अपनी मां की 34वी पुण्यतिथि पर बीते रविवार के दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी और इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मां को याद भी किया था|बात करें अगर प्रतिक बब्बर के सोशल मीडिया पोस्ट की, तो अपने उस पत्र में उन्होंने लिखा है- आज से 34 वर्ष पहले उनकी मां हमेशा के लिए उन्हें छोड़ कर चली गई| प्रतीक ने आगे लिखा कि सालों से उन्होंने अपने दिमाग और दिल में अपनी मां की कल्पना करते हुए उनकी छवि बनाने की कोशिश की है| आगे उन्होंने ऐसा लिखा कि इस उत्कृष्ट और खास मुकाम पर वह अपनी मां की वजह से ही पहुंचे हैं|

प्रतीक ने आगे लिखा है कि वह एक संपूर्ण मां, महिला और एक उत्कृष्ट मॉडल थी, जो कि हर छोटे बच्चे को आंखों का तारा मानती थी| और साथ ही वह एक ऐसी महिला भी हुआ करती थी, जिन्हें हर बच्चा एक आदर्श मां मानता था| अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रतीक बब्बर ने आगे लिखा है कि भले ही उनकी मां स्मिता पाटिल आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके अंदर वह हमेशा जीवित रहेंगी|

वहीं दूसरी तरफ अगर राज बब्बर की बात करें तो, उन्होंने अपनी पत्नी स्मिता पाटिल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि-” 31 वर्ष की उम्र में तुम हमें छोड़ कर चली गई, लेकिन तुम्हारी सभी यादें आज भी हमारे साथ हैं|” राज बब्बर और प्रतीक बब्बर के साथ-साथ स्मिता पाटिल के लाखों फैंस भी सोशल मीडिया पर काफी इमोशनल होते हुए नजर आए थे, और कई फैंस ने अभिनेत्री को याद करते हुए कुछ प्यारे कमेंट भी किए थे|

By Anisha