आज एक्टिंग से लेकर राजनीती की दुनिया तक अपनी पहचान मजबूत करने वाली बेहद जानी मानी हस्ती बन चुकी हैं स्मृति इरानी जिन्होंने आज देश में काफी नाम कमाया है| हालाँकि अपने शुरूआती दिनों में स्मृति के मॉडल हुआ करती थी पर धीरे धीरे उम्र के साथ इन्होने खुद में जैसे जैसे बदलाव किये वो सच में देखने लायक है| आज मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी स्मृति इरानी इस कदर बदल चुकी है के इनकी तुलना इनके शुरूआती दिनों से करना सच में काफी मुश्किल बन गया है|

हालाँकि स्मृति ईरानी नें कई क्षेत्रों में कदम रखा है पर हम यह नही कह सकते के इन तीनों में कोई भी ऐसा क्षेत्र रहा जहाँ इनका प्रदर्शन कम अच्छा रहा| सभी जगहों पर स्मृति नें खुद को बेहद अच्छे से पेश किया और बेहद ख़ूबसूरती से इन्होने खुद में बदलाव भी किये| और ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको इन्ही के बारे में बताने और इनकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं|

हालाँकि एक वक्त अभिनय की दुनिया का हिस्सा रही स्मृति इरानी आज राजनीती की दुनिया का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं| पर अपने इंटरव्यूज में इन्होने पहले ही बता रखा है के अपने पढाई के दिनों से ही इन्हें राजनीती में दिलचस्पी थी| वहीँ अगर बात करें इनके करियर्स की तो स्मृति ने सबसे पहले मॉडलिंग शुरू की थी और उन दिनों जब इनकी उम्र 21 साल थी तभी इन्होने फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था| वह साल 1998 था|

वहीँ इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में भी स्मृति इरानी नें कदम रखा था और स्मृति एकता कपूर के सीरिअल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में नजर आई थी जिसमे इन्होने तुलसी के किरदार को निभाया था| और इस किरदार को निभाते हुए स्मृति को दर्शकों का खासा प्यार मिला था और इन्होने भी इस किरदार को बेहद ख़ूबसूरती से निभाया था| और इसी तुलसी के किरदार को निभाते हुए स्मृति को काफी अधिक पॉपुलैरिटी भी मिली थी|

इनके अलावा कुछ म्यूजिक वीडियोसमें भी उन दिनों स्मृति नें काम किया था पर धीरे धीरे इन्होने एक्टिंग और मॉडलिंग से दूरी बनानी शुरू कर दी और इसके बाद हमेशा के लिए अपना रुख ही बदल लिया| इस सब के बाद साल 2019 में इनकी पॉपुलैरिटी का नतीजा देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश की अमेठी की सीट से इन्होने राजनेता राहुल गाँधी को शिकस्त दी| और यहाँ से शुरू हुआ इनकी राजनैतिक सफर जिसमे ये दिन पर दिन नई ऊंचाइयों पर जाती नजर आ रही हैं|

कई ऐसे इंटरव्यूज और वीडियोस सामने आ चुके हैं जिनमे ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर स्मृति से सवाल किये जाते हैं जिनके ये खुलकर जवाब देती नजर आती हैं| बताते चले के अभी खुद ही हाल ही में स्मृति नें भी अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे इनकी पुरानी और अब की तस्वीर थी और इसके साथ इन्होने कैप्शन दिया था- ‘क्या से क्या हो गए देखते देखते’|बता दें के एक राजनेता बनने के बाद भी स्मृति सोशल मीडिया पर ख़ासा एक्टिव रहती हैं और आये दिन तमाम तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती भी नजर आती हैं|

By Akash