Categories: बॉलीवुड

ब्लाकबस्टर फिल्म पुष्पा से लेकर बाहुबली तक इन साउथ की फिल्मो की हिंदी डबिंग किया है इन बॉलीवुड सितारों ने ,देखें तस्वीरे

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में दक्षिण भारत के साथ-साथ भारत के कई अन्य हिस्सों के दर्शकों के बीच भी काफी पसंद की जा रही हैं, और इसी वजह से फिल्मों के रिलीज होते हैं भारी संख्या में हिंदी भाषा के दर्शक भी इन फिल्मों के हिंदी संस्करण की मांग करने लगते हैं| और फिर हिंदी डबिंग और वॉइस ओवर आर्टिस्ट साउथ सिनेमा की फिल्मों की हिंदी डबिंग करके दक्षिणी भारत के अलावा अन्य दर्शकों के लिए हिंदी भाषा में तैयार करते हैं|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेताओं और उनके डबिंग आर्टिस्ट से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने इन सितारों की कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी आवाज देते हुए, इनका हिंदी भाषा में संस्करण किया है|तो चलिए हम आपको एक एक करके इन हिंदी डबिंग और वॉइस ओवर आर्टिस्ट से मिलाते हैं, और साथ ही इनके द्वारा की गई फिल्मों की डबिंग से आपको रूबरू कराते हैं…

शरद केलकर

साल 2015 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बाहुबली में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता शरद केलकर ने अभिनेता प्रभास की इस पूरी फिल्म की वॉइस ओवर और डबिंग की थी, इनके साथ साथ फिल्म में एसएस राजामौली ने भी कई जगहों पर प्रभास की इस फिल्म में अपनी आवाज दी थी| आपकी जानकारी के लिए बता दें, शरद ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है|

श्रेयस तलपडे

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा इन दिनों गजब की सफलता हासिल कर रही है, और इस फिल्म को साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म की हिंदी डबिंग अभिनेता श्रेयस तलपडे द्वारा की गई है, जिन्होंने फिल्म के कई बेहतरीन डायलॉग को भी काफी बेहतरीन अंदाज में डिलीवर किया है, जिसे दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं|

संकेत महात्रे

इस लिस्ट में संकेत महात्रे का नाम देखने के बाद आपको शायद ही हैरानी हुई होगी| ऐसा इसलिए क्योंकि संकेत महात्रे ने अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और महेश बाबू जैसे बेहतरीन अभिनेताओं की फिल्मों की हिंदी डबिंग की है, और इसके अलावा संकेत महात्रे एक इंटरनेशनल वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में भी अपने पहचान रखते हैं, जिन्होंने साउथ सिनेमा की कई मशहूर फिल्मों की हिंदी डबिंग की है|

विनोद कुलकर्णी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता ब्रह्मानंदम की कई एक से बढ़कर एक फिल्मों की हिंदी डबिंग अभिनेता विनोद कुलकर्णी ने की है, जिनमें कंदिरीगा, दोसुकेल्था, आर्य 2 और पॉवर जैसी शानदार फिल्मों की हिंदी डबिंग की है|

राणा दग्गुबती

साल 2015 में रिलीज़ हुई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म बाहुबली में नजर आये अभिनेता राणा दग्गुबाती ठेकेदार की हिंदी डबिंग में अभिनेता मनोज पांडे ने अपनी आवाज दी थी| इसके अलावा मनोज पांडे फिल्म कृष्णा का बदला में भी अपनी आवाज दे चुके हैं|

राकेश कावा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के विजय और धनुष जैसे सुपरस्टार अभिनेताओं कि कई शानदार फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट राजेश कावा ने अपनी आवाज दी है| इन फिल्मों के अलावा सिंघम 2, लिंगा 1 और ब्रह्मोत्सवम जैसी शानदार फिल्मों की हिंदी डबिंग और वॉइस ओवर राजेश कावा ने की है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago