सोशल मीडिया पर अक्सर ही हमारे सामने तरह तरह के मीम्स आते रहते हैं| और इन मीम्स के लिए कभी फ़िल्में तो कभी सितारों द्वारा कहे गये डायलॉग्स मीम मैटेरिअल बनते है| और ऐसी ही एक मीम मटेरियल है फिल्म सूर्यवंशम जिसके मीम्स आपने कई बार देखे होंगे| आपने देखा होगा के अक्सर ही मैक्स चैनल पर यह फिल्म आती रहती हैं पर क्या आपने कभी सोचा है के इसकी असली वजह क्या है| क्योंकि अक्सर मैक्स चैनल पर सूर्यवंशम को आता देख बस अभी तक सिर्फ इसे एक मजाक की तरह की देखा जाता है| ऐसे में हम आपको आज इसी विषय में बताने जा रहे हैं के आखिर फिल्म सूर्यवंशम के मैक्स चैनल पर अनलिमिटेड आने की असल वजह क्या है|
इस बात को जानने के लिए आपको पहले थोडा पास्ट के बारे में जानना होगा| बता दें के सूर्यवंशम फिल्म साल 1999 में रिलीज़ हुई थी और यही वह साल भी था जब सेट मैक्स चैनल की भी शुरुआत हुई थी| बात करें अगर इस फिल्म की तो यह फिल्म जहाँ एक तरफ 21 मई 1999 को रिलीज़ हुई थी वहीँ सेट मैक्स चैनल की शरुआत दिसम्बर, 1999 में की गयी थी| और इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह रही के सूर्यवंशम का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर मैक्स पर किया गया था और उस दिन यह चैनल विश्व का सबसे अधिक ट्यून किया जाने वाला चिनल बन गया था और इससे चैनल को भी गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी|
इस फिल्म के प्रीमियर के बाद मैक्स चैनल की टीआरपी में जो उछाल आया उसे देखकर सभी दंग रह गये और यही मुख्य कारण नही के यह फिल्म चैनल पर सबसे अधिक दिखाई जाती है| सेट मैक्स चैनल नें इस फिल्म के 10 या 20 नही बल्कि पूरे 100 सालों के राइट्स खरीद रखे हैं और इसीलिए अक्सर ही यह फिल्म इस चैनल पर आती है| और अब इस चैनल का नाम भी पहले से बदल चूका है| पहले जहाँ यह चैनल सेट मैक्स हुआ करता था वहीँ अब यह सोनी मैक्स हो चुका है|
इस फिल्म की कहे तो आज भले ही इस फिल्म को आये काफी लम्बा वक्त गुजर चूका है पर आज भी जब घर के लोग खाली होते है और सोनी मैक्स चैनल पर उन्हें सूर्यवंशम नजर आती है तो एक बार वो पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए यह फिल्म देखने लगते हैं| इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आये थे और यह इस फिल्म की सफलता का काफी बड़ा कारण रहा|
साथ ही बता दें के इस फिल्म में बॉलीवुड के कई अन्य जाने माने सितारे भी शामिल हुए थे जिनमे सौंदर्या, रचना बनर्जी, जयसुधा, कादर खान और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे शामिल रहे| इस फिल्म के बारे में यह बात भी कम ही लोगों को पता है के सूर्यवंशम एक तमिल फिल्म की रीमेक थी जो के काफी हद तक उसी फिल्म के बराबर कामयाब रही थी|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…