Categories: बॉलीवुड

अरबों की संपत्ति के मालिक है मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली ,देखें इनके शानदार महल जैसे बंगले की एक झलक

आज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की बात की जाये तो इनकी पॉपुलैरिटी भी किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी से कम नही है| भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी अब बोल्य्वूद स्टार्स जैसी ही आलिशान जिंदगी जीते हैं और इनका लाइफस्टाइल भी बेहद लग्जरीयस है| फिर चाहे बात विराट कोहली या धोनी की हो या बीते वक्त के खिलाड़ियों की आज ये सभी एक अच्छा लाइफस्टाइल एन्जॉय कर रहे हैं| और ऐसे ही एक बीते वक्त के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान हैं सौरव गांगुली जिनके ऊपर आज की हमारी यह पोस्ट है| आज की अपनी इस पोस्ट में हम इन्ही के बारे में आपको तमाम जानकारियाँ देने जा रहे हैं …

सबसे पहले बात करें अगर इनकी खेल प्रतिभा और कप्तानी की तो इसके दम पर इन्होने एक बार नही कई बार करोडो भारतियों के दिलों को जीता है| वहीँ अगर अभी की कहें तो सौरव गांगुली एक लम्बे वक्त से बीसीसीआई के प्रेसिडेंट पद के कार्यभार को सम्भाले हुए हैं और  इसके साथ ही अब इनसे जुडी एक अन्य खबर भी सामने आ रही है| दरअसल अब इनसे जुडी खबर आ रही है के सौरव अब भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं|

जानकारी के लिए बता दें के बीसीसीआई के प्रेसिडेंट पद को सम्भालने के लिए सौरव कोई भी सैलरी नही लेते हैं पर इसके बावजूद भी इनकी कुल संपत्ति काफी अधिक है| वहीँ अगर कुछ रिपोर्ट्स की माने तो साल भर में सौरव करोडो की कमाई करते हैं| और अगर एक वेबसाइट caknowledge.com के दिए डाटा की माने तो सौरव तकरीबन 416 करोड़ रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं|

बता दें के सौरव की संपत्ति में आज इनका लाखों का आलिशान बंगला भी शामिल है जो के कोलकाता के बिल्कुल प्राइम लोकेशन पर बना हुआ है| इनका यह बंगला अंदर से बाहर तक बिल्कुल रॉयल लुक देता है और इसकी ख़ूबसूरती पर भी इन्होने काफी ध्यान दिया है| इनके इस बंगले की बात रेन तो इसकी अंदर से बाहर तक की ख़ूबसूरती पर इन्होने ध्यान दिया है और इसमें इन्होने तमाम छोटी बड़ी चीज़ों का भी ध्यान रखा है|

बात करें अगर इनकी कमाई के स्तोत्र की तो सबसे अधिक पैसे सौरब ब्रांड्स के जरिये कमाते हैं| देश और विदेश में जानी जाने वाले शू कम्पनी पूमा के साथ सौरव गांगुली जुड़े हुए हैं और इस कम्पनी से इन्हें साल के औसत तकरीबन 1.35 करोड़ रुपए मिलते हैं| और इसके साथ ही सौरव गांगुली डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड के भी ब्रांड एंबेसडर है और यहाँ से भी ये लगभग 1 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं|

इसके बाद कई अन्य ब्रांड्स भी है जिनके इंडोर्समेंट के लिए सौरव गांगुली काम करते हैं और यहां से भी ये तगड़ी कमाई करते हैं| ऐसे ब्रांड्स में अजंता शूज, JSW सीमेंट, टाटा टेट्ले, My11 Circle, एसिलर लेंस और सेनको गोल्ड जैसे ब्रांड्स के नाम शामिल है| बता दें के इन ब्रांड्स के इंडोर्समेंट के जरिये सौरव अच्छी खासी कमाई कर लेते है|

साथ ही बताते चले के अभी हाल ही में एक और करोडो के ब्रांड को ये एडोर्से कर रहे हैं जो के कोई और नही बल्कि अडानी ग्रुप का फॉर्च्यून ऑयल है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago