अभी से लगभग 4 साल पहले यानि 2017 में आई फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन नें काफी धूम मचाई थी| बात करें अगर इस फिल्म की तो इस फिल्म की कई साड़ी चीज़े बिल्कुल परफेक्ट थी और इस फिल्म का दर्शकों के बीच गजब का क्रेज भी देखने को मिला था| साथ ही इस फिल्म की कामयाबी के साथ इस फिल्म में नजर आये सितारों नें भी गजब की बढत हासिल की थी| बात करें अगर इस फिल्म में नजर कुछ प्रमुख किरदारों की तो इनमे अनुष्का शेट्टी, प्रभास, राणा डग्गुबती, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और शक्तिराज.जैसे नामी चेहरे नजर आये थे|

ऐसे में आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको साउथ सिनेमा के कुछ न नामी सितारों के बारे में ऐसी अनजानी बात बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा| बता दें के अपनी आज की इस पोस्ट हम आपको सोयह के कुछ मशहूर सितारों के असली नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे कुछ सितारों के नाम तो इतने लम्बे है के इन्हें याद करना भी काफी मुश्किल है|

सबसे पहले बात करें अगर फिल्म के लीड एक्टर प्रभास की तो इनका नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है जिसे के इंडस्ट्री में आने से पहले इन्होने शोर्ट करके प्रभास कर लिए था जिससे के लोग इन्हें पहचान सके|

वहीँ इसके बाद अगर बाहुबली में भालाल्देव का किरदार निभाने वाले अभिनेता राणा दुग्गबती की बात करें तो इनका असली नाम रामनायडू राणा दुग्गबती है जिसमे से इन्होने आगे का पोर्शन नाम को छोटा रखने के लिए हटा दिया था|

अगला नाम साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का है जिनका असली नाम अक्किनेनी नागार्जुन हैं और ये भी उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में भी योगदान दिया है|

वहीँ इसके बाद अगर बात करें अभिनेता चिरंजीवी की तो इनका असली नाम कोनिदेला शिव शंकर वाराप्रसाद है| हालाँकि साउथ इंडस्ट्री में भी इन्हें इस नाम से नही जाना जाता है|बता दें के इन्होने साउथ के साथ साथ बॉलीवुड में भी तगड़ी पहचान बनाई हुई है|

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबु की बात करें तो इसका असली नाम महेश घट्टा मानेनी है|

लिस्ट में अगला नाम शिवाजीराव गायकवाड का है जिन्हें इंडस्ट्री में रजनीकांत के नाम से गजब की लोकप्रियता मिली हुई है| बता दें के इन्होने भी बॉलीवुड में काफी फ़िल्में की हैं|

इसके बाद नाम आता है जूनियर एन टी आर का जिनका असली नाम नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर हैं|

साउथ फिल्मों के एक और फेमस एक्टर हैं सूर्या जिनका असली नाम सरवानन शिवकुमार है| इन्हें साउथ की सिंघम सीरीज में देखा गया था|

इंडस्ट्री में अपने ‘मारी’ के किरदार से गजब की लोकप्रियता पाने वाले अभिनेता धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है|

लिस्ट में अगला नाम अभिनेता चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण है जिनका असली नाम कोनिदेला कल्याण बाबू है| इनकी बात करें तो फिल्मों के साथ राजनीती में भी ये काफी सक्रिय हैं|

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ममूटी एक बार आपको जरूर हैरान करने वाला है| इक असली नाम महमूद कुट्टी स्माइल पेनीपरम्बील है|

इसके बाद आता है लिस्ट का अंतिम नाम जो के अभिनेता विक्रम का है| बता दें के असल में इनका नाम कैनेडी जॉन विक्टर है|

By Akash