मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मोहनलाल ने हाल ही में अपना 61 वां जन्मदिन मनाया है और मोहनलाल ने अपने 40 साल के एक्टिंग करियर में करीब 340 से बिह ज्यादा फिल्मो में काम किया है और इनकी ज्यादातर फिल्मे सुपरहिट साबित हुई है |बता दे अभिनेता मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरला के अलेनथूर के एक गांव में हुआ था और इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म थीरनोत्तम से की थी |

आज के समय में मोहनलाल इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके है और आज इनके एक्टिंग और स्टाइल का हर कोई दीवाना है और वही मोहनलाल की कई ऐसी भी सुपरहिट फिल्मे है जिनकी कॉपी हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी किया गया है और इन फिल्मो में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने काम किया है आज हम आपको मोहनलाल की ऐसी ही 10 फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कॉपी बॉलीवुड में किया गया है तो आइये जानते है कौन सी है वो 10 फिल्मे

मोहनलाल की फिल्म दृश्यम जो की साल 2013 में आई थी और साल 2015 में इसी फिल्म का रीमेक दृश्यम नाम से बॉलीवुड में बनाई गयी और इस फिल्म में अजय देवगन, श्रेया सरन और तब्बू लीड रोल में नजर आई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |

मोहनलाल की फिल्म बोइंग बोइंग का भी बॉलीवुड में रीमेक फिल्म गरम मसाला के नाम से बनाया गया था और इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहिम लीड रोल में नजर आये थे पर ये फिल्म बॉक्स ओफिफ्स पर कुछ खास कमाल न दिखा सकी |

मोहनलाल की फिल्म मनीचित्राथाजू का बॉलीवुड में साल 2007 भूल भुलैया नाम से रीमेक बनाया गया और फिल्म में अक्षय कुमार विद्या बालन और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आई थी और फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |

मोहनलाल की फिल्म किरीदम का बॉलीवुड में साल 1993 में गर्दिश नाम रीमेक बनाया गया और इस फिल्म में श्रॉफी, डिंपल कपाड़िया, अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आये थे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी |

मोहनलाल की फिल्म थालावात्तोम का बॉलीवुड में क्योंकि नाम से साल 2005 में रीमेक बनाया गया और इस फिल्म में सलमान और करीना लीड रोल में नजर आई थी |

मोहनलाल की फिल्म पूछक्कोरु मूक्कुती का भी बॉलीवुड में फिल्म हंगामा नाम से रीमेक बनाया गया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और फिल्म में रिमी सेन , अक्षय खन्ना और आफताब शिवदासानी मुख्य किरदारों में नजर आये थे |

साल 1994 में आई  मोहनलाल की फिल्म थेनमाविन कोम्बात की कॉपी करके हिंदी में 1997 में सात रंग के सपने नाम से फिल्म बनाई गयी जिसमे अरविन्द स्वामी और जूही चावला लीड रोल में नजर आई थी |

साल 1986 में आई मोहनलाल की फिल्म सनमनस्सुलावार्ककु समाधानम की कॉपी करके बॉलीवुड में साल 2001 में फिल्म ये तेरा घर ये मेरा बनाई गयी और इस फिल्म में सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी नजर आई थी |

मोहनलाल की साल 1988 में आई फिल्म वेलानाकालुडी नाडु की कॉपी करके बॉलीवुड में साल 2010 में आई फिल्म खट्टा-मीठा बनाई गयी और इस फिल्म में अक्षय कुमार नजर आये है फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई थी |

साल 1991 में आई मोहनलाल की फिल्म किलुक्कम की कॉपी भी बॉलीवुड में किया गया और इसी फिल्म को मुस्कराहट नाम से बनाया गया और इस फिल्म में लीड रोल में जय मेहता, रेवती और अमरीश पुरी नजर आये थे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा सकी |

By Anisha