Categories: बॉलीवुड

सुपरस्टार पवन कल्याण की ये है 10 बेहतरीन फिल्मे ,जिनके बदौलत एक्टर बने है साउथ के ‘पावर स्टार’

अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता पवन कल्याण के कैरियर की ऐसी टॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके दम पर आज पवन कल्याण इंडस्ट्री में ‘पावर स्टार’ के नाम से अपनी पहचान बनाई है…

1. Attarintiki Daredi

पवन कल्याण की साल 2013 में रिलीज हुई शानदार एक्शन और ड्रामा फिल्म Attarintiki Daredi को आईएमडीबी द्वारा 7.4 की रेटिंग दी गई थी, जिसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ-साथ अन्य 3 फिल्म फेयर अवार्ड हासिल किए थे| पवन कल्याण के अलावा इस फिल्म में समांथा रूथ प्रभु और नादिया जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आई थी|

2. Tholi Prema

साल 1998 में रिलीज हुई पवन कल्याण की रोमांटिक फिल्म Tholi Prema आईएमडीबी द्वारा 8.5 रेटेड फिल्म थी, जिसे तेलुगू फिल्म में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का नेशनल फिल्म्स अवॉर्ड हासिल हुआ था| इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ एक्ट्रेस कीर्थी रेड्डी लीड रोल में नजर आई थी|

3. Kushi

पवन कल्याण की साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म Kushi को आईएमडीबी द्वारा 8.2 की रेटिंग दी गई थी, जिसमें पवन कल्याण के साथ एक्ट्रेस भूमिका चावला लीड रोल में नजर आई थी| इन सितारों के अलावा इस फिल्म में विजय और ज्योति का जैसे सितारे भी नजर आए थे|

4. Gabbar Singh

साल 2000 में आई अभिनेता पवन कल्याण की एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म Gabbar Singh को आईएमडीबी द्वारा 7.3 की रेटिंग दी गई थी| इस फिल्म की बात करें तो इसमें पवन कल्याण के अतिरिक्त श्रुति हसन, ब्रह्मानंदम, मोहम्मद अली और टकीला भरणी जैसे जैसे मशहूर फिल्मी सितारे नजर आए थे| और इसी फिल्म की एक रीमेक थी बॉलीवुड फिल्म दबंग, जिसमें सलमान खान और सोनाक्षी सिंहा लीड रोल में दिखे थे|

5. Jalsa

साल 2008 में आई एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म Jalsa को आईएमडीबी द्वारा 7.4 की रेटिंग दी गई थी, अभिनेता पवन कल्याण के साथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज लीड रोल में नजर आई थी| इस फिल्म में पवन कल्याण और इलियाना डिक्रूज की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी|

6. Thammudu

अभिनेता पवन कल्याण की साल 1999 में आई फिल्म Thammudu एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी, जिसको काफी रोमांटिक अंदाज में प्रस्तुत किया गया था| पवन कल्याण की इस फिल्म को आईएमडीबी द्वारा 8.1 की रेटिंग दी गई थी, जिसमें इनके साथ प्रीती झंगियानी, आदिति गोवित्रीकर, ब्रह्मानंदम और चंद्रमोहन जैसे सितारे नजर आए थे|

7. Badri

अभिनेता पवन कल्याण की साल 2000 में आई फिल्म Badri एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसे आईएमडीबी द्वारा 7.3 की रेटिंग दी गई थी| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था, और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के रूप में उभर कर सामने आई थी| इस फिल्म में पवन कल्याण के अलावा अमीषा पटेल और प्रकाश राज जैसे नामी सितारे नजर आए थे|

8. Vakeel Saab

पवन कल्याण की साल 2021 में रिलीज हुई एक क्राइम ड्रामा फिल्म Vakeel Saab को आईएमडीबी द्वारा 8 की रेटिंग दी गई थी, जिसमें उनके साथ श्रुति हसन, अनन्या नागल्ला, वामसी कृष्ण और निवेथा थॉमस जैसे सितारे नजर आए थे|

9. Katamarayudu

साल 2017 में रिलीज हुई पवन कल्याण की एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म Katamarayudu को आईएमडीबी द्वारा 7 की रेटिंग की गई थी, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हसन लीड रोल में नजर आई थी|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago