Categories: बॉलीवुड

दाल का पानी पीकर कभी शाहरुख़ खान के परिवार को भरना पड़ता था पेट ,आज बॉलीवुड के बादशाह बन चुके SRK है 6000 करोड़ के मालिक

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का नाम मौजूदा समय में हमारे देश के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में शामिल हो चुका है और आज शाहरुख खान ने जो भी मुकाम हासिल किया है उसके लिए उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है | शाहरुख खान का बचपन बहुत गरीबी में बीता है और आज हम आपको शाहरुख खान के परिवार की संघर्ष की कहानी बताए जा रहे हैं और यह कहानी भारत के विभाजन से पहले की है| उस वक्त शाहरुख खान के पिता अपने परिवार के साथ पाकिस्तान के पेशावर में रहते थे और उन दिनों भारत पर अंग्रेजों का राज हुआ करता था और देश में अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध चल रहा था और इस युद्ध में शाहरुख खान के पिता भी एक स्वतंत्रता सेनानी हुआ करते थे|

शाहरुख खान के पिता हिंदुस्तान की आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे थे और कुछ समय बाद ही भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिल गई परंतु अंग्रेजों ने भारत को छोड़ने से पहले इसे दो हिस्सों में बांट दिया जिसमें एक हिंदुस्तान बन गया और दूसरा पाकिस्तान| वही शाहरुख खान के पिता ने उस वक्त भारत देश को अपना देश चुना और वह दिल्ली आ गए| उस समय शाहरुख खान के परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब थी और उनका परिवार गरीबी का सामना कर रहा था|उन दिनों शाहरुख़ खान के परिवार को दो वक्त की रोटी भी बेहद मुश्किल से नसीन होती थी |

परंतु कौन जानता था कि इस गरीब परिवार का एक सदस्य ऐसा हीरो बनेगा जिसकी चमक से पूरी दुनिया जगमग आ जाएगी| बता दे शाहरुख खान अपना बचपन से ही खिलाड़ी बनने का था परंतु एक बार स्कूल में खेलते समय वह गिर गए थे और उनका शरीर का एक हिस्सा काफी ज्यादा चोटिल हो गया था जिसके चलते उनका खिलाड़ी बनने का सपना तो अधूरा रह गया परंतु किस्मत ने उन्हें एक अभिनेता जरूर बना दिया|

शाहरुख खान अपने स्कूल के दिनों से ही नाट्य कार्यक्रमों में भाग लेने लगे थे और कुछ समय के बाद टेलीविजन इंडस्ट्री में शाहरुख खान ने अभिनय करना शुरू कर दिया और अपनी जबरदस्त अभिनय से शाहरुख खान ने सभी का दिल जीत लिया जिसके बाद वह सर्कस, वागले की दुनिया, इडियट और उडेमी जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आए थे| शाहरुख खान जब टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रहे थे उनके अभिनय को देखने के बाद लोग उनकी तुलना बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से करने लगे थे | इसी बीच सन 1991 में शाहरुख खान की मां का देहांत हो गया और मां के गुजर जाने के बाद शाहरुख खान को बहुत बड़ा झटका लगा था|

वही शाहरुख खान और गौरी एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे जिसके बाद इन दोनों ने शादी रचा ली हालांकि गौरी का परिवार इस शादी से खुश नहीं था परंतु इसके बावजूद भी दोनों ने शादी रचा कर अपना घर बसा लिया और शाहरुख खान गोरी के साथ मुंबई आ गए| मुंबई आने के बाद शाहरुख खान को सन 1992 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई जिसके बाद शाहरुख खान रातों-रात स्टार बन गए|

इसके बाद शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की है और इनकी जबरदस्त आने के लिए इन्हें कुल 14 फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया है| मौजूदा समय में शाहरुख खान देश के ही नहीं बल्कि दुनिया भर में दूसरे सबसे अमीर अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago