इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपने क्रिकेट करियर में भारत देश को कई मैच जिताने में अपना अहम योगदान दिया था |सुरेश रैना ने 15 अगस्त साल 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया था और आज भले ही सुरेश रैना क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं परंतु वह अपनी शानदार बल्लेबाजी और धमाकेदार फील्डिंग के लिए आज भी बेहद मशहूर है और उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया भर में देखने को मिलती है|

सुरेश रैना ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर खेल जगत में बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको सुरेश रैना के गाजियाबाद वाले घर की कुछ बेहतरीन तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं तो आइए डालते हैं सुरेश रैना की खूबसूरत आशियाने की तस्वीरों पर एक नजर

बता दें क्रिकेटर सुरेश रैना अपने परिवार के साथ अपने गाजियाबाद स्थित बेहद आलीशान बंगले में रहते हैं इनके इस बंगले का नाम सोनू है| सुरेश रैना का यह घर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में स्थित है और इस घर के अलावा सुरेश रैना ने दिल्ली और लखनऊ में भी अपना बेहद आलीशान घर खरीदा है|

सुरेश रैना का गाजियाबाद वाला घर बेहद ही लग्जरिया और खूबसूरत नजर आता है और इस आलीशान घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए बताई जाती है |

सुरेश रैना का गाजियाबाद बना के घर बेहद खूबसूरत और सुख सुविधाओं से लैस है और क्रिकेटर सुरेश रैना इसी घर में अपने माता-पिता, पत्नी प्रियंका और बच्चे ग्रासिया व विरोय के साथ रहते हैं| आपको बता दें साल 2017 में सुरेश रैना के इस खूबसूरत आशियाने में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी आ चुके हैं और यह घर बाहर से जितना भव्य नजर आता है अंदर से यह उतना ही आलीशान है|

सुरेश रैना के इस घर में सुख सुविधाओं की हर चीज मौजूद है जिसमें भव्य और आलीशान लिविंग रूम से लेकर, बड़े कमरे, मॉड्यूलर किचन से लेकर डायनिंग एरिया और टेरेस एरिया सब कुछ बेहद लग्जरी है| सुरेश रैना ने अपने घर में एक बड़ा सा लॉन भी बनवाया है जहां पर क्रिकेटर फिटनेस के लिए अक्सर ही वर्कआउट वगैरह करते हैं|

इसके अलावा सुरेश रैना अपने लिविंग रूम में भी एक्सरसाइज करते हैं और इनके घर के इंटीरियर की बात करें तो घर का इंटीरियर बेहद शानदार है |

सुरेश रैना के घर में एक थिएटर रूम भी बना है जहां पर इन्होंने ब्लू कलर के सोफे लगाए हैं | वुडन के बने हुए फर्नीचर और घर में लगी खूबसूरत लाइटिंग क्रिकेटर के घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं|

इन्होंने अपने घर के हर कोने को बेहद ही आकर्षक तरीके से डेकोरेट किया है| सुरेश रैना के घर का नजारा किसी महल से कम नहीं लगता इन्होंने अपने घर में एक खूबसूरत गेस्ट रूम भी बनवाया है जहां पर बड़े-बड़े सोफे लगे हैं और एक बड़ी सी टीवी लगी हुई है|

सुरेश रैना ने अपने घर में एक शूज इसको भी बनवाया है जहां पर सुरेश रैना और उनके परिवार वाले अपने फुटवियर्स रखते हैं| कुल मिलाकर सुरेश रैना का गाजियाबाद वाला घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगता|

By Anisha