27 नवंबर 1986 को मुरादनगर में जन्मे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपने शानदार खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं| सुरेश रैना ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर आज अपना एक तगड़ा फैनबेस बना लिया है जो इनसे जोड़ी छोटी से छोटी खबर में काफी दिलचस्पी रखते हैं| ऐसे में सुरेश रैना के जन्मदिन के मौके पर हम आज आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए इनकी लव स्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो बिल्कुल किसी फिल्मी कहानी जैसी है…

सबसे पहले अगर सुरेश रैना की असल जिंदगी की बात करें तो इन्होंने 3 अप्रैल, 2015 को प्रियंका चौधरी के साथ शादी रचाई है और इन दोनों की शादी एक लव मैरिज थी| हम आपको बता दें, सुरेश रैना की पत्नी बनी प्रियंका चौधरी एक समय में उन्हीं के बचपन के कोच सतपाल की बेटी हुआ करती थी, जो बाद में सुरेश रैना की पत्नी बनी| दरअसल सतपाल मुरादनगर के एक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर हुआ करते थे और उन्हीं से सुरेश रैना ने अपने बचपन के दिनों में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी| उन्हें दिनों में प्रियंका चौधरी और सुरेश रैना की दोस्ती की शुरुआत हुई थी|

अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कपिल शर्मा शो के दौरान सुरेश रैना ने बताया था के उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका के पिता से ही कट की ट्रेनिंग ली थी जिसके बाद वह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने लगे| वहीं दूसरी तरफ प्रियंका ने नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में अपनी जॉब की शुरुआत कर दी|

शो में रैना नें ये भी बताया था के उन्होंने प्रियंका को ऑस्ट्रेलिया में प्रपोज किया था और इसके लिए बहुत लगभग 45 घंटे तक फ्लाइट में सफर करते रहे थे| ऐसे में प्रियंका इस प्रपोजल को मना नहीं कर पाई उन्होंने इस रिश्ते के लिए हां कर दी|

प्रियंका ने शादी से पहले की कहानी सुनाते हुए शो पर कहा था, ‘शादी जब होने वाली थी तो उससे पहले ये (रैना) ऑस्ट्रेलिया में थे। हम एक-दूसरे को 8 साल से नहीं देख पाए थे। जब शादी की बात आई और इन्होंने कहा कि शादी कर लेते हैं तो मैंने सोचा कि एक बार देख लूं कि ये क्या कर रहे हैं।’

इस बात का खुलासा खुद प्रियंका ने कपिल शर्मा शो पर किया था जहां उन्होंने बताया था की इन दोनों की शादी होने जा रही थी लेकिन शादी के ठीक पहले सुरेश रैना आस्ट्रेलिया में थे और इससे पहले भी कई बार इन दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई थी| और एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए दोनों ने लगभग 8 सालों तक एक दूसरे को नहीं देखा था|

ऐसे में प्रियंका ने सोचा कि शादी से पहले एक बार सुरेश रैना से जरूर मिलना चाहिए और ऐसे में उन्होंने शादी से पहले जबरदस्ती करते हुए उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की और कहां के कैसे भी करके उन्हें उनसे मिलना है| जिसके बाद सुरेश रैना लगभग 45 घंटों की फ्लाइट का सफर तय करके ऑस्ट्रेलिया से लंदन उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे|

इससे भी दिलचस्प बात यह है के इतना लंबा सफर तय करने के लिए धोनी ने रैना को मना भी किया था लेकिन अपने सबसे करीबी दोस्त और टीम के कप्तान ध्वनि की बात को नजरअंदाज करते हुए वह प्रियंका से मिलने गए थे|

By Akash