Categories: बॉलीवुड

कभी अपने हुस्न और बोल्डनेस से लोगो को दीवाना बनाया था सुरवीन चावला ने , अचानक इंडस्ट्री से गायब होकर आज ऐसी जिंदगी बिता रही है एक्ट्रेस

आज हमारी बॉलीवुड या फिर टीवी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सारे सितारे हमारे बीच मौजूद हैं, जो लुक्स के साथ-साथ एक्टिंग के मामले में भी काफी अच्छे होने के बावजूद इतनी अधिक कामयाबी हासिल नहीं कर पाए, जिसके यह हकदार रहे हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाया, लेकिन अपनी जिंदगी में उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाई|

यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सुरवीन चावला है, जो एक समय में एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक शानदार डांसर के रूप में भी अपनी काबिलियत को साबित कर चुकी हैं, और इन्होंने हिंदी भाषा के साथ-साथ पंजाबी और तमिल फिल्मों में भी काम किया है|

सुरवीन चावला ने एक्टिंग की दुनिया में टीवी इंडस्ट्री के जरिए कदम रखा था, और सबसे पहली बार इन्होंने सीरियल कहीं तो होगा में चारु का किरदार निभाया था| इसके बाद उन्हें साल 2008 में डांस रियलिटी शो एक खिलाड़ी एक हसीना में भी देखा गया था| इसके बाद साल 2004 में उन्हें टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में नजर आने का मौका मिला, और यहां से असल लोकप्रियता हासिल हुई|

टीवी इंडस्ट्री के बाद इन्होंने सबसे पहली बार कन्नड फिल्म परमेशा पनवाला से अपने कैरियर की शुरुआत की, और फिर साल 2011 में एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म धरती में नजर आई| इसके बाद धीरे-धीरे इन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ‘सिंह वर्सेज कौर’, ‘तौर मित्रन दी’, ‘साडी लव स्टोरी’ और ‘लकी दी अनलकी स्टोरी’ जैसी कुछ फिल्मों में नजर आए|

इस सब के बाद उन्हें साजिद खान की फिल्म हिम्मतवाला में पहली बार आइटम सॉन्ग ‘धोखा धोखा’ में नजर आने का मौका मिला| और इसके बाद वो निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म अग्ली में नजर आई| फिल्मों के अलावा सुरवीन चावला कई वेब सीरीज में भी नजर आई|

सुरवीन चावला की कैरियर के लिए साल 2014 एक बहुत ही शानदार वक्त रहा, जब उन्हें विशाल पांड्या की फिल्म हेट स्टोरी 2 में नजर आने का मौका मिला था, और इसमें सोनिका प्रसाद के किरदार को निभाते हुए उन्होंने कई हॉट और बोल्ड सींस किए थे, जिसके बाद वह काफी खबरों और सुर्खियों में नजर आई थी और उनकी वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफल रही थी|

एक्टिंग की दुनिया में अपना इतना अधिक योगदान देने के बावजूद सुरवीन चावला सिर्फ तीन ही अवॉर्ड्स हासिल कर पाई, 2011 जिनमे बेस्ट डेब्यू फीमेल का पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड, 2015 में बेस्ट ऐक्ट्रेस का पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड और 2016 में फिल्म पार्चड के लिए उन्हें मिला बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड और स्टार स्क्रीन अवार्ड शामिल है|

अगर असल जिंदगी की बात करें तो, 1 अगस्त, 1984 को चंडीगढ़ में सुरवीन चावला का जन्म हुआ था, और उन्होंने चंडीगढ़ से ही अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है| इन्होंने बीते साल 2015 में एक्टर अक्षय ठक्कर के साथ शादी रचाई थी, जिसके बाद अब एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी बन चुकी है| आज सुरवीन चावला सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं, और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आती है|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago