बेहद कम वक्त में फिल्म जगत में कदम रखकर कामयाब हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नही है| 21 जनवरी, 1986 को पटना में जन्मे सुशांत के पिता एक सरकारी अधिकारी थे| सुशांत के परिवार में इनके अतिरिक्त इनकी अन्य चार बहनें थीं| वहीँ अगर बात करें फ़िल्मी करियर की इसके लिए अभिनेता साल 2000 में दिल्ली पहुंचे थे पर उन दिनों ये काफी दबे और शर्मीले स्वभाव वाले हुआ करते थे| ऐसे में किसी के लिए भी ऐसा सोचना काफी मुश्किल था के बड़े होकर वो एक एक्टर बन सकते है|
सुशांत की शिक्षा पर नजर डालें तो इन्होने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई करने के लिए दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग को ज्वाइन किया था और उसी दौरान इन्हें डांस का भी शौक था जिस वजह से इन्होने शियामक दावर के डांस क्लास में भी एडमिशन ले लिया था|
अब अगर इनके एक्टिंग की दुनिया के सफर की बात करें तो इन्होने छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत की थी| सीरिअल ‘पवित्र रिश्ता’ से सुशांत को टीवी पर गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी और इसी के बाद लगातार इनके फैन्स इनसे बॉलीवुड में एंट्री करने की डिमांड करने लगे थे| ऐसे में इन्होने फिल्म ‘काय पो चे’ के जरिये फिल्म जगत में कदम रखा था और इनकी यह डेब्यू फिल्म ही काफी सफल साबित हुई थी|
हालाँकि फिल्मों में नजर आने से पहले अपने ट्रांजीशन फेज में इन्होने एक बेकअप डांसर की तरह भी काम किया और कई बार इन्हें फिल्मफेयर अवार्ड्स में भी शानदार डांस परफॉरमेंस देते देखा गया| साथ ही कई बार बॉलीवुड में सुशांत को एक्टर्स के पीछे एक बैकग्राउंड डांसर की तरह भी देखा गया| पर इस दौरान भी अभिनेता नें एक्टिंग की दुनिया में आने के अपने सपने को बरकरार रखा और लगातार मेहनत करते रहे|
काय पो चे, केदारनाथ, शुद्ध देसी रोमांस ,एमएस धोनी और छिछोरे जैसी कुछ फ़िल्में इनके करियर की सफल फ़िल्में रही और इन्हें अंतिम बार फिल्म दिल बेचारा में देखा गया था| जानकारी के लिए बता दें के सुशांत का एक अन्य सपना भी था और उनका यह सपना चाँद से सम्बन्धित एक फिल्म बनाने का था| हालाँकि सुशांत का यह सपना अधूरा ही रह गया और वो इससे पहले ही दुनिया से विदा ले गये| पर अगर इनकी कुछ उप्लाधियों पर नजर डालें तो बता दें के सुशांत की सुपरहिट रही फिल्म ‘छिछोरे’ को 67वां सर्वश्रेस्ठ फिल्म का अवार्ड भी दिया गया|
सीरिअल ‘पवित्र रिश्ता’ की अपनी को-एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे संग सुशांत सिंह काफी सिरियस रिलेशनशिप में रहे थे| ये दोनों एक दुसरे संग तकरीबन 5 से 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे| पर गुजरते वक्त के साथ सुशांत की नजदीकियों एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की तरफ बढने लगी जिसके बाद उन्होंने अंकिता संग ब्रेकअप कर लिया और रिया के साथ रिलेशनशिप में आ गये|
14 जून, 2020 वो तारिख रही जब सुशांत सिंह राजपूत हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये| मालूम हो के सुशांत के अंतिम दर्शन के वक्त इनके गले में फंदा नजर आया था| हालाँकि देश की कई बड़ी एजेंसीज नें इनके इस मामले की जांच की कोशिश पर वो किसी सफल निष्कर्ष पर नही पहुँच सके|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…