मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज किसी पहचान की मोहताज़ नही है| सुष्मिता की बात करें तो इन्होने 21 मई,1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था और विश्व पटल पर भारतीय सुन्दरता को प्रस्तुत किया था और ऐसा करने वाली सुष्मिता से पहली भारतीय महिला था| लेकिन ख़ास बात यह है के इतने बड़े खिताब को अपने नाम करने वाली सुष्मिता सेन किसी अमीर या नामी-गिरामी परिवार से नही बल्कि एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुख रखती थीं|

ऐसे में सुष्मिता के लिए मिस यूनिवर्स के इस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नही था| लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के डीएम पर यह सब हासिल किया और यह साबित किया के चाह लेने के बाद कोई भी चीज़ असम्भव नही रह जाती, हालाँकि उसे पाने की राह में मुश्किलें जरूर आती है|

सुष्मिता की बात करें तो 19 नवम्बर, 1975 को इनका जन्म हुआ था और बीते दिन ही एक्ट्रेस नें अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| और ऐसे में एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको इनकी मिस यूनिवर्स बनने की जर्नी से रूबरू कराने जा रहे हैं और बताने जा रहे हैं के आखिर कैसे एक साधारण परिवार की बेटी सुष्मिता नें मिस यूनिवर्स बनने तक का सफर तय किया और सुष्मिता को इस मुकाम को हासिल करने के लिए किन दिक्कतों और हालातों से गुजरना पड़ा…

अपने जवाबों से किया इम्प्रेस

सुष्मिता नें मिस यूनिवर्स बनने के अपने इस सफर में अपनी ख़ूबसूरती के साथ साथ अपनी हाजिर जवाबी से भी ज्यूरी का दिल जीता था। और उनके जवाबों से लोग काफी अधिक इम्प्रेस भी हुए थे| अपने जवाब में सुष्मिता नें बताया था के उनके देश के लोगों यानि भारतीय के लिए प्यार ही जीने की सबसे बड़ी पूँजी है| आगे उन्होंने यह भी बताया के भारत में हर धर्म के लोग  रहते हैं और सभी एक दुसरे संग मिल जुलकर और भाईचारे के साथ रहते हैं|

18 साल की उम्र में जीता था खिताब

सुष्मिता सेन उस वक्त देश के लाखों युवाओं के लिए एक मिसाल बन गयी थीं जब इन्होने महज़ 18 साल की उम्र में फेमिना मिस यूनिवर्स जैसा बड़ा खिताब हासिल किया था| इसके अलावा खुद सुश्मिता नें इस बात का ज़िक्र किया था के जब वो मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही थी तब उनके पास कोई ड्रेस नही थी और न ही लेने के लिए पैसे थे|| ऐसे में उन्होंने सरोजिनी नगर के एक साधारण दर्जी से एक ड्रेस सिलवाई थी|

ड्रेस खरीदने के नहीं थे पैसे

उन्होंने एक टीवी शो के दौरान इस बात का ज़िक्र किया था के उनके पास किसी डिज़ाइनर ड्रेस के लिए पैसे नही थे जिस वजह से एक पेटीकोट सिलने वाले साधारण दर्जी से उन्होंने अपने लिए एक ड्रेस सिलवाई थी|

बचे हुए कपड़े से बनाई ड्रेस

सुष्मिता सेन नें जिस गाउन को पहनकर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था वह फेब्रिक से बनाया गया था और कुछ बचे हुए कपड़ो से गुलाब बनाकर उनकी माँ ने ड्रेस पर लगा दिया थे|

और इसके अलावा उन्होंने ग्लव्स बनाने के लिए जुराब का इस्तेमाल किया था|

By Anisha