Categories: बॉलीवुड

TMKOC के डॉ. हाथी कभी अपना 180 किलो वजन घटाकर आये थे सुर्ख़ियों में , हँसते हँसाते इस दुनिया को अलविदा कह गये थे अलविदा

टीवी के बेहद जाने माने और कामयाब धारावाहिकों में शामिल कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बना चूका है| तारक मेहता शो आज हर उम्र वर्ग के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है और यही कारण है के साल 2008 से चला आ रहा यह शो आज भी काफी फेमस है| इस शो की बात करें तो इसकी स्टोरीलाइन से लेकर इसके किरदारों तक सभी बेहतरीन है और यही कारण है के इस शो नें आज इतनी कामयाबी हासिल कर ली है| और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये इस शो के एक ऐसे ही किरदार के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं|

ये किरदार कोई और नही बल्कि डॉ हाथी हुआ करते थे जिन्हें शो में अधिकतर हसी मजाक करते देखा जाता था| बता दें के इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता का नाम कवि कुमार आज़ाद था जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग और अनोखे अंदाज़ के दम पर लाखों दर्शकों को अपना फैन बनाया था| हालाँकि दुखद बात यह है के अभिनेता कवि कुमार अजाज़ अब हमारे बीच मौजूद नही है| अभी से बीते 3 साल पहले अभिनेता हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये|

अभिनेता का जन्म 12 मई, 1972 को बिहार के सासाराम में हुआ था और इन्होने अपने एक्टिंग करियर में तारक मेहता शो से ही सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल की थी| दिल का दौरा पड़ने के चलते 9 जुलाई, 2018 को डॉ हाथी के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता कवि कुमार आज़ाद 46 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गये|

कवि कुमार आज़ाद को दुनिया से विदा लिए आज 3 साल से अधिक का वक्त गुजर चूका है पर अपने शानदार अभिनय के चलते आज भी ये दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं| फैन्स को आज भी तारक मेहता शो में डॉ हाथी की कमी खलती है| हालाँकि कवि कुमार अजाज़ की जगह शो में निर्मल सोनी को डॉ हठी के किरदार में प्रस्तुत भी कर दिया गया है पर आज भी फैन्स के दिलों में डॉ हाथी की वाही छवि बनी हुई है|

7 लाख रूपये थी मासिक इनकम

तारक मेहता शो में निभाये गये अपने डॉ हाथी के किरदार से इन्होने काफी अधिक लोकप्रियता हैसल की थी और ऐसे में शो के मेकर्स से इन्हें प्रत्येक एपिसोड के तकरीबन 25 हजार रूपये चार्ज करते थे| ऐसे में कवि कुमार आजाद एक महीने के लगभग 7 लाख रूपये तक की कमाई किया करते थे|

बॉलीवुड में भी किया काम

खबरों में ऐसा भी सामने आ चूका है के एक्टिंग के जूनून के चलते कवि कुमार आजाद अपने घर से भागकर मुंबई पहुंचे थे| उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले कुछ फिल्मों में भी काम किया है जिसमे साल 2000 में आई फिल्म ‘मेला’ भी शामिल है| इसके अलावा इन्हें फफिल्म ‘फंटूश’ में भी देखा जा चूका है|

कभी था 200 किलो वजन

अपने वजन के चलते भी डॉ हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता चर्चाओं में रहते थे| बता दें के एक वक्त उनका वजन 200 किलो पहुँच गया था और तब सर्जरी कराकर इन्होने उसे 80 किल तक कम कराया था|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago