Categories: बॉलीवुड

ये है हमारे भारत के 10 सबसे अमीर यू – ट्यूबर्स जो की कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार्स से भी निकल चुके है आगे ,देखे लिस्ट

अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको भारत के टॉप 10 यूट्यूब चैनल्स और उनके ओनर्स से मिलाने जा रहे हैं और साथ ही आपको उनकी नेटवर्थ से रूबरू कराने जा रहे हैं…

Round2Hell

तीन दोस्तों नाजिम, वसीम और जैन ने मिलकर एक कॉमेडी चैनल की शुरुआत की थी जिस पर आज 18 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं| और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी नेट वर्थ तकरीबन 58 करोड रुपये बताई जाती है|

Sandeep Maheshwari

भारत के फेमस मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी के अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 17.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है| और अगर इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इसे तकरीबन 26 करोड़ रुपयों के करीब बताया जाता है| जानकारी के लिए बता दें, इन्हें यंग क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर अवार्ड और ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम द्वारा स्टार यूथ अचीवर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है|

Vivek Bindra

अगर आप बिजनेस फील्ड में रुचि रखते हैं तो आपने विवेक बिंद्रा का नाम जरूर ही सुना होगा| अपने यूट्यूब चैनल पर विवेक बिंद्रा हिंदी भाषा में व्यवसाय से संबंधित वीडियोस बनाते हैं और आज उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 15 मिलीयन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं और इनकी नेटवर्थ 47 करोड़ रुपए बताई जाती है|

Facttechz

दिल्ली के रहने वाले राजेश कुमार द्वारा इस एजुकेशन और इंफॉर्मेशन चैनल की शुरुआत की गई थी जिस पर आज लगभग 15 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है| आज इनकी नेटवर्थ तकरीबन 65 करोड़ रुपए बताई जाती है|

Total Gaming

यह चैनल मुख्य तौर पर एक गेमिंग चैनल है जो अपने चाहने वालों के बीच अज्जू भाई के नाम से जाने जाते हैं| आज उनके चैनल पर लगभग 20 मिलियन सब्सक्राइब अट मौजूद हैं और इनकी नेटवर्थ लगभग 16 करोड़ों के करीब बताई जाती है|

BB Ki Vines

यह चैनल आज भारत के कुछ मशहूर चैनल्स में शामिल है जिसे एक 26 वर्षीय यूट्यूब पर भुवन बम हैंडल करते हैं| वर्तमान समय में इस चैनल पर लगभग 21 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और इनकी नेटवर्थ 41 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है|

Technical Guruji

भारत के एक शख्स गौरव चौधरी द्वारा टेक्निकल गुरुजी नाम के इस चैनल की शुरुआत की गई थी जिस पर आज लगभग 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं| इनकी नेटवर्थ लगभग 323 करोड़ रुपए बताई जाती है|  अपने चैनल पर ये टेक और प्रोडक्ट अनबॉक्सिंग से जुड़े वीडियोस डालते हैं|

Amit Bhadana

यूट्यूब पर 26 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स वाले चैनल के मालिक अमित भड़ाना अपने चैनल पर कॉमेडी और वाइंस वीडियोस डालते हैं| खास तौर पर अमित भड़ाना को हरियाणवी भाषा और कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाना जाता है| इनकी नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपए बताई जाती है|

Ashish Chanchlani

कॉमेडी की दुनिया का एक मशहूर नाम बन चुके आशीष चंचलानी के अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर लगभग 23 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं और अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो आशीष तकरीबन 28 करोड रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं|

Carry Minati

10 साल की छोटी सी उम्र में यूट्यूब चैनल की शुरुआत करने वाले अजय नागर आज भारत के टॉप युटयुबर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं जिनके चैनल पर 29 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं| और इनकी नेटवर्थ लगभग 32 करोड़ रुपयों से अधिक बताई जाती है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

9 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

9 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

9 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

9 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

9 months ago