बीते 1 मार्च 2022 को पूरे देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व बेहद ही धूमधाम से मनाया गया और वही बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे भी भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आए|आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर महादेव का किरदार निभा कर गजब की पापुलैरिटी हासिल की है और इन कलाकारों को उनके असली नाम से ज्यादा उनके द्वारा निभाए गए शिव के किरदार के लिए जाना जाता है| तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन अभिनेताओं का नाम शामिल है
इस लिस्ट में पहला नाम टीवी एक्टर तरुण खन्ना का शामिल है जिन्हें कई बार धारावाहिकों में भगवान शिव की भूमिका में देखा गया है| बता दे तरुण खन्ना पहली बार टीवी सीरियल ‘संतोषी मां’ में भगवान शिव के किरदार में नजर आए थे और इसके बाद इन्होंने ‘परम अवतार श्री कृष्ण’, ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘राम सिया के लव कुश’ जैसे कई भक्ति धारावाहिकों में भोलेनाथ के रोल में नजर आए थे|
टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता विजय कविश ने रामायण सीरियल में भोलेनाथ का किरदार निभाया था और विजय कविश को आज भी उनके भोलेनाथ के किरदार के लिए याद किया जाता है| बता दे विजय कविश टीवी सीरियल के अलावा ‘अरमान’, ‘फूल और सलमा’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और इन्हें टीवी सीरियल विक्रम बेताल के लिए भी जाना जाता है|
पॉपुलर धारावाहिक ओम नमः शिवाय में भगवान शिव का किरदार टीवी एक्टर समर जय सिंह ने निभाया था और इस किरदार से उन्हें गजब की पापुलैरिटी हासिल हुई थी| अभिनेता समर जय सिंह अपने एक्टिंग करियर में ‘रामायण’, ‘महाराजा’ ‘सम्राट अशोक’ जैसे कई पॉपुलर धारावाहिक में काम किये है |
टीवी एक्टर रोहित बक्शी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इन्होने ‘सिया के राम’ धारावाहिक में भगवान शिव का किरदार निभाया था और रोहित को इस किरदार में काफी पसंद किया गया था|
लिस्ट में अगला नाम टीवी एक्टर मुकेश सोलंकी का शामिल है और इन्होंने टीवी सीरियल ‘गणेश लीला’ में भोलेनाथ का किरदार निभाया था और इस किरदार के लिए मुकेश सोलंकी को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और इसके अलावा टीवी सीरियल जय जय बजरंगबली में भी मुकेश सोलंकी महादेव के रोल में नजर आए थे|
टीवी एक्टर हिमांशु सोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इन्होंने धारावाहिक ‘नीली छतरी वाले’ में महादेव भगवान शिव का किरदार निभाया था और भोलेनाथ के इस किरदार के बदौलत हिमांशु सोनी को गजब की पापुलैरिटी हासिल हुई थी|
टीवी एक्टर सौरभ राज जैन टीवी के मशहूर धारावाहिक महाभारत में भगवान शिव का किरदार निभाया था और इसके अलावा टीवी सीरियल ‘महाकाली अंत ही आरंभ है’ में भी सौरभ राज जैन भगवान शिव के रोल में नजर आए थे|
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मोहित रैना ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार निभाया था और इस किरदार की बदौलत मोहित रैना देश में ही नहीं बल्कि आज पूरे दुनिया भर में जाने जाते हैं| मोहित रैना को महादेव के किरदार से गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी और आज भी लोग मोहित रैना को भगवान शिव के किरदार के लिए जानते हैं|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…