80 और 90 का दशक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए गोल्डन टाइम साबित हुआ था और यही वह दौर था जब बॉलीवुड में कई सुपरहिट और यादगार फिल्में बनी थी और वही टीवी पर भी काफी सारे पॉपुलर और सुपरहिट धारावाहिक प्रसारित होते थे जिन की कहानी दर्शकों का दिल छू जाती थी और वही इन धारावाहिकों में नजर आने वाले कलाकार अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिए थे और यही वजह है कि आज दशकों बाद भी उस दौर के टीवी सीरियल में नजर आने वाले कलाकार हमारे दिल के करीब है और आज हम आपको कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है|
साल 1986 में दूरदर्शन पर सीरियल बुनियाद प्रसारित किया जाता था जोकि दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ था और यह धारावाहिक भारत और पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित था| सीरियल में अभिनेता आलोक नाथ ने हवेली राम का किरदार निभाया था और उनका यह किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया था और आज भी हवेलीराम का किरदार दर्शकों के जेहन में बसा हुआ है|
साल 1984 में दूरदर्शन पर ‘हम लोग’ नाम का धारावाहिक प्रसारित किया जाता था | इस धारावाहिक की कहानी मिडिल क्लास परिवारों के संघर्षों पर बनाई गई थी और वही इस सीरियल में अभिनेत्री जयश्री अरोड़ा ने भगवंती नाम की मिडिल क्लास औरत का किरदार निभाया था और भगवंती का यह किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया था और काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुआ था|
टीवी का सबसे पॉपुलर धारावाहिक मालगुडी डेज 80 के दशक में प्रसारित होता था और सीरियल में स्वामी का किरदार काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था और यह किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है|
दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल फौजी आर्मी ऑफिसर की जिंदगी पर आधारित था और इस धारावाहिक में बॉलीवुड के बादशाह बन चुके शाहरुख खान मुख्य किरदार में नजर आए थे और उन्होंने अभिमन्यु फौजी का किरदार निभा कर काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल की थी और वह घर-घर मशहूर हुए थे|
टीवी सीरियल मुंगेरीलाल दूरदर्शन का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक हुआ करता था और इस धारावाहिक में मुंगेरीलाल का पॉपुलर किरदार अभिनेता रघुवीर यादव ने निभाया था जो कि आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है|
टीवी सीरियल वागले दूरदर्शन का सबसे लोकप्रिय सीरियल हुआ करता था और इस सीरियल में अंजन श्रीवास्तव ने श्रीनिवास वागले का किरदार निभाया था और अपने जबरदस्त अभिनय से इन्होंने इस किरदार के साथ न्याय किया था| दर्शकों को उनका यह रोल बेहद पसंद आया था|
टेलीविजन के डिटेक्टिव सीरीज में से एक करमचंद सीरियल काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ था और इस टीवी शो में अभिनेता पंकज कपूर करमचंद के रोल में नजर आए थे और अपने इस किरदार को पंकज कपूर ने बेहतरीन अदाकारी से यादगार बना दिया था|
90 के दशक का पॉपुलर सीरियल तारा में तारा सेठ का किरदार जिस लड़की ने निभाया था और वह अपनी बेहतरीन अदाकारी से काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी|
महिलाओं की जिंदगी पर आधारित सीरियल रजनी में रजनी का मुख्य किरदार प्रिया तेंदुलकर ने निभाया था और वह अपनी शानदार अदाकारी से काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई थी
‘ब्योमकेश बक्शी’ दूरदर्शन का सबसे पॉपुलर सीरियल था और इस सीरियल के मुख्य कलाकार रंजीत कुमार और के के रहना काफी ज्यादा मशहूर हुए थे|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…