आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको टीवी पर प्रसारित हुए कुछ ऐसे सीरियल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी स्टोरीलाइन और थीम कुछ बॉलीवुड फिल्मों को कॉपी करती हुई देखी गई थी…

दो हंसों का जोड़ा

टीवी पर प्रसारित हुए सीरियल ‘दो हंसों का जोड़ा’ की थीम काफी हद तक बॉलीवुड फिल्म ‘रब ने बना दी’ जैसी रही थी| और साथ ही दर्शकों के बीच भी इन दोनों को लगभग मिले जुले रेस्पोंस मिले थे|

लव यू जिंदगी

टीवी सीरियल ‘लव यू जिंदगी’ की स्टोरीलाइन और कास्ट काफी हद तक फिल्म ‘जब वी मेट’ को कॉपी करते हुए देखा गया था| इस सीरियल में पवित्रा पुनिया और सिद्धार्थ शुक्ला नजर आये थे जिन्हें अभिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर को कॉपी करते देखा गया था| हालाँकि इस सीरियल को उतना प्यार हासिल नहीं हुआ था|

बड़ो बहू

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के कांसेप्ट को काफी हद तक सीरियल बडो बहू में कॉपी किया गया था| इस सीरियल की कहें तो इसमें अभिनेता प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ नजर आये थे जिसका पोस्टर डिजाईन तक बिलकुल सेम ही था|

दिल से दिल तक

सीरिअल ‘दिल से दिल तक’ साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके के रीमेक जैसा ही लगा था जिसमे सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और जैस्मीन भसीन जैसे सितारे नजर आये थे|

नागिन 3

टीवी का बेहद पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 3’ काफी हद तक बॉलीवुड फिल्म ‘जानी दुश्मन-एक अनोखी कहानी’ को कॉपी करते देखा गया था| इन दोनों की स्टोरी लाइन लगभग एक जैसी ही रही थी जिसमे एक नागिन की कहानी दिखाई गयी थी और फिल्म में वह अपना बदला लेती नजर आई थी| और यह कहना गलत नहीं होगा के इस सीरियल नें फिल्म से अधिक सफलता हासिल की थी|

परदेस में है मेरा दिल

द्रष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी के सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ की स्टोरी और थीम काफी हद तक बॉलीवुड फिल्म परदेस जैसी देखि गयी थी| पर यह सीरियल उतनी अधिक कामयाबी हासिल नहीं कर सका|

पेशवा बाजीराव

टीवी पर प्रसारित हुए सीरियल ‘पेशवा बाजीराव’ की कहानी को ठीक बॉलीवुड फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की तरह ही प्रस्तुत किया गया था और साथ ही इन दोनों को दर्शकों के मिले-जुले रिस्पांस मिले थे|

जाना ना दिल से दूर

सीरियल ‘ जाना ना दिल से दूर’ में 90 के दशक में आई फिल्म ‘ हम दिल दे चुके सनम’ स्टोरीलाइन को कॉपी करते हुए देखा गया था| हालांकि इस सीरियल को फिल्म के मुकाबले बेहद कम पसंद किया गया था|

नामकरण

डायरेक्टर महेश भट्ट को अपनी ही फिल्म जख्म की स्टोरी लाइन को कॉपी करते हुए सीरियल नामकरण में देखा गया था| और इस सीरियल को दर्शकों के मिले-जुले रिस्पांस मिले थे|

जोधा अकबर

ऐश्वर्या राय और रितिक रोशन की फिल्म जोधा अकबर ने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई थी| और इसी वजह से जोधा अकबर को टीवी पर प्रसारित किया गया था जिसमें अभिनेता रजत टोकस और अभिनेत्री परिधि शर्मा मुख्य किरदारों में नजर आए थे| बता दे इस फिल्म की तरह ही सीरियल को भी काफी कामयाबी हासिल हुई थी|

By Akash