Categories: बॉलीवुड

‘अनुपमा’ से लेकर ‘इमली’ , और ‘गुम है किसी के प्यार में’ तक इन 9 टीवी सीरियल की कहानी की गयी है कॉपी ,जाने असली सीरियल का नाम

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो हमारे बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, अन्य भाषाओं की सफल फिल्मों की एक हिंदी रिमेक है| पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको टीवी पर प्रसारित होने वाले कुछ ऐसे सीरियल के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद सफल और पॉपुलर रहे हैं, पर यह सीरियल सभी बंगाली या फिर तमिल-तेलुगू जैसी भाषाओं के सीरियल्स के हिंदी रिमेक है| हालांकि इनमें कई टीवी सीरियल्स का रीमेक काफी बेहतरीन और शानदार तरीके से किया गया है, जिस वजह से यह आज टीआरपी लिस्ट में भी जमकर धूम मचा रहे हैं…

स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर सीरियल अनुपमा आज टीवी का एक बेहद सफल और मशहूर टीवी सीरियल बन चुका है, पर अगर सीरियल की बात करें तो, ये एक टीवी सीरीज श्रीमोय का रीमेक है, जो कि स्टार जलसा की एक बंगाली टीवी सीरीज है| हालांकि इस रीमेक को वाकई काफी शानदार तरीके से बनाया गया है|

स्टार प्लस चैनल पर ही प्रसारित होने वाला एक और बेहद फेमस सीरियल गुम है किसी के प्यार में भी एक रीमेक है, जिसकी स्टोरीलाइन काफी हद तक एक बंगाली टीवी शो कुसुम डोला के साथ मेल खाती है| हालांकि अगर इस चौकी बात करें तो आज की टीआरपी लिस्ट में अनुपमा की तरह ही टॉप 5 में शामिल है|

टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आने वाले सीरियल अनुपमा को इन दिनों कड़ी टक्कर दे रहा सीरियल इमली भी स्टार प्लस चैनल का ही एक पॉपुलर सीरियल है| सीरियल की बात करें तो, इसकी स्टोरीलाइन इश्टी कुटूम नाम के एक बंगाली टीवी सीरियल से इंस्पायर्ड है|

स्टार प्लस चैनल का बेहद लोकप्रिय सीरियल साथ निभाना साथिया बीते वक्त का एक बेहद सफल सीरियल रहा है, और इसी वजह से लाखों दर्शकों ने इस शो के दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार किया है| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह टीवी सीरियल भी एक बंगाली टीवी शो के अपोन के पोर का एक रीमेक था|

टीवी सीरियल शौर्य और अनोखी की कहानी स्टोरीलाइन भी काफी हद तक स्टार जलशा चैनल पर प्रसारित होने वाली बंगाली श्रृंखला मोहोर की तरह ही थी| सीरियल की बात करें तो इसमें अभिनेत्री देबत्तमा सहा और अभिनेता करणवीर शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे|

बीते वक्त में स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाला बेहद लोकप्रिय शो ससुराल गेंदा फूल भी एक बंगाली टीवी सीरियल की कहानी से इंस्पायर्ड था, जिसका नाम कुल्फी कुमार बाजेवाला है| इसके अलावा सीरियल गुस्ताख दिल भी बंगाली शो बोउ कथा कोउ का एक रीमेक है|

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल पवित्र रिश्ता भी एक हिंदी रिमेक है, जो एक तमिल की टीवी सीरियल थिरूमाथी सेलवम से इंस्पायर्ड है| इसके अलावा टीवी सीरियल सतरंगी ससुराल भी एक मराठी शो होणार सुन में ह्या घर्ची की कहानी सही प्रेरित है|

अभी हाल ही में शुरू हुआ टीवी सीरियल कभी कभी इत्तेफाक से भी खोरकुटो नाम के एक टीवी सीरियल की कहानी से प्रेरित है, जो कि मुख्य रूप से एक बंगाली टीवी धारावाहिक है और इसकी लेखिका का नाम लीना गंगोपाध्याय है|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago