पिंकी- ये तुम्हे क्या सूझ गया कि तुमने कुत्ता
पाल लिया….?
पड़ोसन- ताकि लोगों को पता ना चल सके कि
कौन भौंक रहा है….!!

संता डॉक्टर से- मेरी पत्नी की याददाश्त निहायत
वाहियात है…!
डॉक्टर- हर बात भूल जाती है क्या….?
संता- नहीं जी, हर बात याद रखती है…!!

पत्नी- क्यों जी, आप कल पड़ोसन के साथ
फिल्म देखने गए थे….?
पति- क्या करूं, तुम तो जानती हो आजकल
परिवार के साथ देखने लायक फिल्म
बनती ही नहीं है…!!

 

पति- सब्जी में नमक क्यों नहीं है…?
पत्नी- वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न….!
पति- तो नमक क्यों नहीं डाला….?
पत्नी- हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते….!!

 

बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए….
बच्चा- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है….?
मम्मी- ये तेरे पापा हैं…!
बच्चा- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं….!!

पति- शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी….!
पत्नी- हां, 16 सोमवार के रखती थी…!
पति- तो अब क्या हुआ…?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई…..
मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया…!!

 

एक आदमी शराब पीकर बस में चढ़ा और सीट पर बैठ गया….
उसकी पास वाली सीट पर ही साधू बाबा बैठे थे….!
उस आदमी को शराब के नशे में देखकर
साधू बाबा बोले- “बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो”
आदमी- ओये ड्राईवर गाड़ी रोक मैं गलत बस में चढ़ गया हूं….!मुझे तो कहीं और जाना है…!!

छेदन एक बार पार्टी में गया….
वहां उसने दबा-दबा के दस बटर नान खा लिए….!
थोड़ी देर बाद पेट में दर्द हुआ, भाग कर टॉयलेट में गया…!
पेट पकड़ कर बोला- बहुत दर्द हो रहा है…
हे भगवान! या तो जान निकाल दे या नान निकाल दे…!

एक बार एक भिखारी को 100 रुपये मिले तो…
भिखारी एक 5 स्टार होटल में खाना खाने गया….!
पेट भर के खाना खाने के बाद बिल 10000 का आया….!
भिखारी ने पैसे देने से मना कर दिया तो मैनेजर ने
उसे पुलिस के हवाले कर दिया….!भिखारी ने पुलिस को वो 100 रुपये दिए और छूट गया….!इसे कहते हैं असली मैनेजमेंट….!!

पप्पू विकलांग लोगों के डिब्बे में सफर कर रहा था…
टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है,
इसमें क्यों सफर कर रहे हो….?
पप्पू- जी सर, मेरे साथ ये है….!
टीटी- ये तो आम है…?
पप्पू- हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है….!!

टीचर- कोई भी टेंशन मत लो मेरी क्लास में,
मुझे अपना टीचर कम दोस्त ज्यादा समझो….!
जो बात बोलनी है बेझिझक बोलो…..
छात्र- 12वीं क्लास वाली पूजा का मोबाईल
नंबर दिलवा दे फिर भाई…!!

एक दिन एक हाथी लकड़ियों से बना हुआ पुल पार
कर रहा था और उसके ऊपर एक मक्खी बैठी हुयी थी….!
जैसे ही हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा….
मक्खी (हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा या फिर मैं नीचे उतरूं…..??

यूँ तो बहूत सी खूबसूरत आवाजें हैं दुनिया में,
लेकिन ATM मशीन की
करररर्रर्ररर का कोई तोड़ नहीं….!
कसम से दिल ख़ुश हो जाता है….!!

 

पप्पू- तुम चाय पीने के लिए
किस हद तक जा सकते हो….?
गप्पू- एक बार तो लड़की तक
देखने चला गया था….!!

 

 

By Akash