ये है दुनिया के 6 सबसे महंगे तलाक जिन्होंने बटोरी थी खूब सुर्खियाँ ,एक तो तलाक के बाद बनी दुनिया की रिचेस्ट वुमन

बेहद नामी और मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स आज पूरे विश्व के कुछ सबसे अमीर और जाने-माने बिजनेसमैन्स की लिस्ट में भी शामिल है, जिन्हें बीते वक्त में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों की वजह से काफी सुर्खियों में देखा गया था|
दरअसल, बीती 4 मई की तारीख को बिल गेट्स ने अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स को तकरीबन 27 सालों के रिश्ते के बाद तलाक दिया था| लेकिन, तय किये गये फैसले के मुताबिक निजी रिश्ते खत्म होने के बाद भी यह दोनों प्रोफेशनल तौर पर एक दूसरे के साथ काम करते रहेंगे| और इसी के साथ अब इनका यह तलाक पूरे विश्व के कुछ सबसे महंगे तलाको में शामिल हो चुका है|

पर आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको इनके तलाक के अलावा पूरे विश्व के ऐसे 5 तलाकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी गिनती आज दुनिया भर के सबसे महंगे तलाकों में की जाती है|

जेफ बेजोस और मैकेंज़ी

पूरे विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के संस्थापक जैफ बेजॉस का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है, जिन्होंने साल 2019 में अपनी पत्नी मैकेजी स्कॉट को तलाक देने के लिए कानून का सहारा लिया था| लेकिन, इस तलाक के लिए जैफ बेजॉस को अपनी संपत्ति का 5% हिस्सा अपनी पत्नी को देना था, जिसकी वैली तकरीबन 6.1 बिलीयन डॉलर्स सामने आई थी और इसी के साथ ही पूरी दुनिया का सबसे महंगा तलाक भी बन गया था|

एलेक विल्डनस्टीन और जॉक्लिन विल्डनस्टीन

बेहद नामी और मशहूर आर्ट डीलर एलेक वाइल्डरस्टीन ने गुजरे साल 1999 में अपनी पत्नी जॉक्लिन विल्डनस्टीन को तलाक देने का फैसला लिया था| पर इस तलाक के लिए कोर्ट के मुताबिक जॉक्लिन विल्डनस्टीन को 2.5 मिलियन डॉलर्स की सम्पत्ति और 13 साल के लिए 100 मिलियन डॉलर्स का बता दिया जाना था, और इसी वजह से एक वक्त तक यह पूरे विश्व का सबसे महंगा तलाक हुआ करता था|

रूपर्ट मर्डोक और एना मर्डोक

इस लिस्ट में अगला नाम रूपर्ट मर्डोक का है, जो बीते साल 2013 में मुगल मीडिया के नाम से प्रसिद्ध हुए थे| रूपर्ट की बात करें तो, इन्होंने अपनी शादी के तकरीबन 30 सालों बाद साल 1999 में अपनी पत्नी एना मर्डोक को तलाक देने का फैसला लिया था| लेकिन, तलाक के लिए हुए समझौते के मुताबिक एना को तलाक के बाद 1.7 मिलियन का भत्ता मिला था, जिसके साथ 110 मिलीयन डॉलर्स कैश भी शामिल था|

बर्नी एक्लेस्टोन और स्लाविका

पूरे विश्व के कुछ बेहद नामी और अमीर लोगों की सूची में शामिल बर्नी एक्लेस्टोन ने साल 2009 में अपनी पत्नी स्लाविका को तलाक देने का फैसला लिया था| लेकिन, इस तलाक के लिए इस उन्होंने स्लाविका को पूरे 4 बिलीयन डॉलर्स कैश दिए थे, और इसी वजह से यह उस वक्त ये पूरी दुनिया का सबसे महंगा तलाक बन गया था| हालांकि, अगर वर्तमान समय की बात करें तो, बर्नी एक्लेस्टोन की उम्र 88 साल हो चुकी है|

टाइगर वुड्स और एलिन

दुनिया भर की कुछ बेहद मशहूर और सर्वश्रेष्ठ बोलो गोल्फर्स की सूची में काफी ऊपर नजर आने वाले टाइगर वुड्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने साल 2015 में अपनी पत्नी एलिन को तलाक देने का फैसला लिया था| इस तलाक के लिए टाइगर वुड्स ने एलिन को पूरे 710 मिलीयन डॉलर्स दिए थे, और इसी वजह से यह तलाक अभी तक का सबसे महंगा सेलिब्रिटी तलाक माना जाता है|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago