Categories: बॉलीवुड

सलमान खान के सवाल पर KGF स्टार यश ने दिया बड़ा ब्यान, आखिर साउथ में क्यों नहीं चलती है हिंदी फ़िल्में…

साउथ फिल्म इंडस्ट्री गुजरते वक्त के साथ हमारे देश की एक बहुत ही बड़ी फिल्म इंडस्ट्री के रूप में उभर कर सामने आ रही है, और इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में खूब सफलता और लोकप्रियता भी हासिल कर रही हैं| अभी हाल ही में रिलीज हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कुछ फिल्में दक्षिण भारत के साथ-साथ भारत के अन्य हिस्सों के दर्शकों को भी प्रभावित करती हुई नजर आ रही है, जिस वजह से दर्शक इन फिल्मों को काफी पसंद भी कर रहे हैं और यह फिल्में सफल होने के साथ-साथ काफी तगड़ी कमाई भी कर रही है|

अभी बीते कुछ वक्त पहले ही अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाया था और इसके साथ-साथ एक तगड़ी कमाई भी की थी| वह इसके बाद जूनियर एनटीआर और राम चरण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ भी रिलीज हुई थी, जिसकी सफलता किसी से छिपी नहीं है| और फिर अब एक बार फिर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक फिल्म इन दिनों खूब लोकप्रियता हासिल कर रही है, जो कि कोई और नहीं बल्कि अभिनेता यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ है|

और अगर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की बात करें तो, एक साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म होते हुए भी इसमें कई बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी नजर आ रहे हैं, जिसमें अभिनेता संजय दत्त से लेकर अभिनेत्री रवीना टंडन जैसे नाम शामिल है|

ऐसे में इस फिल्म के तमाम कास्ट भी इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं, और ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेता यश ने अब सलमान खान के एक सवाल का जवाब दिया है, जो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है| और अपनी आज की इस पोस्ट में हम किसी विषय पर बात करने जा रहे हैं|

दरअसल, अभी बीते कुछ वक्त पहले ही फिल्म RRR की जबरदस्त सफलता के बाद निर्देशक एसएस राजामौली को सलमान खान ने बधाई दी थी, लेकिन इसी दौरान सलमान खान ने उनसे सवाल किया था कि उनकी फिल्में आखिर साउथ में क्यों नहीं चलती है? ऐसे मैं अभी सलमान खान के इसी सवाल पर यश ने अपने इंटरव्यू के दौरान जवाब दिया है, जो अभी ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है|

इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत के दौरान यश ने बताया है कि-‘कई बार ऐसा भी होता है जब उनकी फिल्मों को भी इतनी अधिक सफलता सफलता नहीं मिलती है, और ना ही दर्शकों का रिस्पांस मिलता था| लेकिन अब जब फिल्मों का डब वर्जन बनाना शुरू कर दिया गया है, तब ऐसे में लोग अब उनके कंटेंट को जानने और समझने लगे हैं|

यश ने आगे बातचीत के दौरान ऐसा भी कहा कि शुरुआती दौर में ऐसा होता था कि डब फिल्मों को लोग मजाक के तौर पर लेते थे, लेकिन अब जिस तरह से प्रोफेशनल डबिंग की जा रही है| तब लोगों को कंटेंट का मतलब समझ आ रहा है, पर ऐसा भी नहीं है कि रातों-रात हुआ है, बल्कि इसके पीछे कई साल लगे हैं|

यश ने बताया कि फिल्म बाहुबली की सफलता को देखकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री को इस बात अंदाजा लगा कि डबिंग की ताकत क्या है, और कैसे वो अपनी फिल्मों की डबिंग करने के बाद उन्हें पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago