आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी बेहद जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे है जिन्होंने अपनी शानदार अभिनय और लुक्स के दम पर न केवल गजब की लोकप्रियता हासिल की थी बल्कि अपने दम पर इन्होने कई शोज़ को भी हिट करा दिया था| हालाँकि बीच में ये इंडस्ट्री से दूर हो गयी थी बाद में जब इन्होने कमबैक किया तो दुबारा से इन्होने अपना व्ही रूतबा पा लिया| ये एक्ट्रेस कोई और नही बल्कि जानी मानी टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली है जिन्होंने एक लम्बे वक्त तक इंडस्ट्री में अपना योगदान दिया है|
हालाँकि अब भी रुपाली के बारे में यह बात कम ही लोग जानते है के उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है|रुपाली के करियर की बात करें तो साल 1996 में आई बॉलीवुड फिल्म में इन्हें देखा गया था जिसके इनके साथ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती नजर आये थे| हालाँकि इन 20 से 25 सालों के अंतराल में रुपाली काफी बदल गयी है पर इनकी ख़ूबसूरती आज भी बरकरार है| इस फिल्म की बात करें तो रुपाली के पिता अनिल गांगुली नें ही इसका निर्देशन किया था|
वहीँ ये यादें अभी हाल ही में दोबारा से ताज़ी हो गयी| दरअसल अभी बीते दिनों ही मिथुन चक्रवर्ती टीवी शो अनुपमा के सेट पर नजर आये जिसमे रुपाली गांगुली सहित उनकी बहु मदालसा भी नजर आई है| ऐसे में एक साथ रुपाली और मिथुन को देखकर फैन्स को वह फिल्म का सेट याद आ गया जिसमे इन दोनों को एक साथ देखा गया था| बता दे के सेट से सामने आई तस्वीरें भी इन दिनों काफी वायरल हो रही है|
एक तरफ जहाँ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस रुपाली नें भी मिथुन चक्रवर्ती संग कुछ तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जो के फैन्स को ख़ासा पसंद आ रही है| अगर फिल्म ‘अंगारा’ की बात करें तो उसमे नजर आई रुपाली की उम्र उन दिनों महज़ 19 साल ही थी और उन दिनों मिथुन की उम्र 44 साल हुआ करती थी| हालाँकि आज भी रुपाली अपनी उम्र से छोटी एक्ट्रेसेज को लुक्स और एक्टिंग के मामले में टक्कर देती नजर आती है|
इसके अलावा अगर रुपाली के फ़िल्मी करियर की बात रेन तो इन्होने साल 1985 में अपने करियर की शरूआत की थी और इन्हें पहली बार फिल्म ‘साहेब’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था| इसके बाद इन्होने टीवी जगत में कदम रखा था जहाँ पर इन्हें साल 2000 में आये धारावाहिक ‘सुकन्या’ में देखा गया था|
इसके बाद ‘संजीवनी’, ‘भाभी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘परवरिश’ जैसे तमाम टीवी शोज़ में इन्हें देखा गया| पर इसके बाद इन्होने एक लम्बे वक्त का गैप लेने के बाद सीरियल अनुपमा के जरिये अपना शानदार कमबैक किया और रुपाली एक बार फिर से दर्शकों का प्यार पाने में कामयाब रही|
वहीँ अगर रुपाली की असल जिंदगी की बात करें तो इन्होने 37 की उम्र में एक बिजनेसमैन आश्विन के वर्मा संग शादी रचाई थी और इस शादी से एक्ट्रेस साल 2015 में एक बेटे की माँ भी बन चुकी है जिसका नाम रुद्रांश है|