साल 2009 में रिलीज हुई हमारे देश में मौजूद एजुकेशन सिस्टम को कटाक्ष करती बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स को लाखों दर्शकों ने काफी पसंद किया था, और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जमकर कमाई की थी| इस फिल्म की बात करें तो इसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे, जिनमें उनके साथ आर माधवन और शरमन जोशी जैसे सितारों को भी लीड रोल में देखा गया था|
इस फिल्म की बात करें तो, सिर्फ 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तकरीबन 460 करोड रुपयों की भारी कमाई की थी और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड तकरीबन 520 करोड़ तक की कमाई की थी|इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के फेमस निर्देशक राजकुमार हीरानी द्वारा किया गया था जिसमें नजर आए किरदारों रैंचो, फरहान और राजू दर्शकों ने जमकर प्यार दिया था, और इसके अलावा फिल्म में नजर आए वायरस, चतुर, मिलीमीटर, हिटलर और मदर टेरेसा जैसे किरदार भी काफी पॉपुलर हुए थे|
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी फिल्म में मिली मीटर ठेकेदार को निभाने वाले अभिनेता से आपको मिलाने जा रहे हैं, और बताने जा रहे हैं कि आखिर आज यह अभिनेता कहां है और क्या कर रहे हैं…सबसे पहले आपको बता दें, इस फिल्म में मिली मीटर के किरदार को अभिनेता राहुल कुमार द्वारा निभाया गया था, जो कि फिल्म में एक लॉन्ड्री बॉय के रूप में नजर आया था और वह कॉलेज के हर छोटी से छोटी खबर पर नजर रखता था| फिर चाहे बात बच्चों की हो या टीचर और प्रिंसिपल की, सारी की सारी जानकारी मिनी मीटर के पास मौजूद होती थी|
कौन हैं राहुल कुमार
राहुल कुमार की कहे तो, 9 सितंबर, 1995 उत्तराखंड मैं जन्मे अभिनेता ने सिर्फ 18 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था और महज 3 साल की उम्र में उन्होंने थिएटर के दरिया एक्टिंग की शुरुआत की थी| राहुल कुमार ने साल 2005 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म, द ब्लू अंब्रेला के जरिए सबसे पहली बार चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था|
इसके बाद साल 2006 में आई फिल्म ओमकारा में इन्होंने गोलू के केदार को भी निभाया था| पर इस सब के बाद साल 2009 में, फिल्म 3 ईडियट्स में नजर आने के बाद इन्हें असर लोकप्रियता हासिल हुई थी|
इन फ़िल्मों व टीवी सीरियल में कर चुके हैं काम
फिल्मों के अलावा राहुल कुमार ने अपने एक्टिंग करियर में, ‘फिर भी न माने…बदतमीज़ दिल’ और ‘नीली छतरी वाले’ जैसे कुछ सीरियल्स में भी काम किया है, और बीते साल 2020 में अमेजॉन की वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ में देखा गया था|
सोशल मीडिया पर रहते हैं काफ़ी एक्टिव
अगर वर्तमान समय की बात करें तो, राहुल कुमार अब सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय नजर आते हैं और पहले के मुकाबले ना वह केवल बड़े हुए हैं बल्कि अब वह बेहद ही हैंडसम अरे स्मार्ट भी हो चुके हैं| आज 26 सालों के हो चुके राहुल कुमार फिटनेस केबी काफी शौकीन है और इसके अलावा राहुल कुमार एक्टिंग और सिंगिंग का भी शौक रखते हैं|आज सोशल मीडिया पर भी राहुल कुमार के लाखों जाने वाले मौजूद हैं, जिसका अंदाजा सिर्फ आप इनके अकाउंट पर मौजूद फॉलोअर्स को देखकर भी लगा सकते हैं|