90 का दशक हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री का गोल्डन टाइम माना जाता है  क्योंकि यही वो समय था जब हमारे बॉलीवुड में कईदिग्गज सितारों ने इंडस्ट्री मेर कदम रखा था और अपनी अदाकारी और खुबसूरत से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था |वही 90 के दशक में फिल्म जगत में डेब्यू करने वाले गोविंदा, शाहरुख ख़ान, अनिल कपूर,सलमान खान और आमिर खान जैसे कई सुपर स्टार्स का स्टारडम जहाँ आज भी बरकरार है तो वही 90 के दशक में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कुछ अभिनेता आज इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो चुके है और गुमनामी के अँधेरे में कही खो गये है और आज के इस पोस्ट में हम आपको उन्ही एक्टर्स के बारे में  जानकारी देने जा रहे तो आइये जानते है

1.जुगल हंसराज

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज का शामिल है और इन्होने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और इसके बाद फिल्म मोहब्बते से इन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल हुई थी |वही एक दो फिल्मे करने के बाद ही जुगल हंसराज इंडस्ट्री से दूर हो गये |बता दे जुगल हंसराज ने जैस्मीन ढिल्लनके साथ शादी रचाई है और  अज ये एक बेटे के पिता बन चुके है और आज लाइमलाइट से दूर होकर  गुमनामी में अपनी जिंदगी बिता रहे है |

2 चंद्रचूड़ सिंह

फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है और  इसके बाद इन्होने  अपने फ़िल्मी करियर में माचिस, दाग़: द फ़ायर, क्या कहना और जोश जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया और इन्हें काफी सफलता भी हांसिल हुई पर ये अपनी इस कामयाबी को बनाये रखने में सफल नहीं हो पाए और काफी वक्त से ये बॉलीवुड से दुरी बनाये हुए है |

3 अक्षय खन्ना

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय खन्ना का नाम भी लिस्ट में शामिल है और अक्षय खन्ना ने 90 के दशक में कई हिट मूवीज में काम किया था पर कुछ समय के बाद इन्होने एक्टिंग जगत से सन्यास ले लिया और आज के समय में इनका लुक भी काफी बदल चूका है |

4 राकेश बापट

फ़िल्म ‘तुम बिन’  के एक्टर  राकेश बापट का नाम भी लिस्ट में शामिल है और इन्होने बॉलीवुड की कुछ फिल्मो में काम किया है पर के समय के बाद ये इंडस्ट्री से दूर हो गये थे और दोबारा इन्होने टीवी इंडस्ट्री में अपना हाँथ आजमाया  और इन्होने छोटे पर्दे पर ‘क़ुबूल है’ और ‘बहू हमारी रजनी कांत’जैसे कई शोज में काम किया है और इस समय ये छोटे पर्दे पर काफी ज्यादा एक्टिव है |

5 राहुल रॉय

फिल्म ‘आशिक़ी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर राहुल रॉय का नाम भी लिस्ट में शामिल है और इस फिल्म की वजह से राहुल रातों रात  स्टार बन गये थे पर एक समय के बाद इनका स्टारडम खत्म हो गया और ये फ़िल्मी दुनिया से दूर होकर गुमनामी में अपना जीवन बिताने पर मजबूर है |

6 वत्सल सेठ

बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ का नाम इस लिस्ट में शामिल है और इन्होने अपने करियर की शुरुआत ‘टार्ज़न: द वंडर कार’ से की थी और इसके बाद इन्होने कुछ फिल्मो में काम किया पर एक समय के बाद ये बड़े पर्दे से दुरी बना लिए और इन्होने छोटे पर्दे पर अपना करियर बनाया |बता दे हाल ही में वत्सल स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में नजर आये थे |

By Anisha