किसी भी फिल्म को बनाने के लिए जितनी जरूरत सकारात्मक किरदारों की होती है, उतनी ही नकारात्मक किरदारों के लिए भी होती है| और यही वजह है कि लगभग सभी फिल्मों में किसी ना किसी अभिनेता को विलेन के रूप में प्रस्तुत किया जाता है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम फिल्म जगत के एक ऐसे ही मशहूर विलेन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें हिंदी फिल्म जगत के साथ-साथ साउथ सिनेमा की कुछ फिल्मों में भी विलेन के रूप में देखा जा चुका है…
यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि रामी रेड्डी है, जिन्हें अपनी अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव रोल्स को निभाते हुए ही देखा गया है और एक विलेन के रूप में काम करते हुए उन्होंने गजब की लोकप्रियता भी हासिल की है| बात करें अगर साल 1990 में आई फिल्म प्रतिबंध की, तो इसमें अभिनेता रामी रेड्डी को अन्ना नाम के एक विलन के किरदार को निभाते हुए देखा गया था, इसे निभाने के बाद असल जिंदगी में भी दर्शकों के दिल में इनकी एक वैसे ही छवि बन गई थी|
रामी रेड्डी अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में 90 के दशक के एक बेहद ही मशहूर विलेन बन चुके थे और उन दिनों उनके पास कई सारी फिल्मों के ऑफर्स मौजूद थे| लेकिन गुजरते वक्त के साथ इन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स कब मिलने लगे जिसके बाद मजबूरन उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख करना पड़ा| हालांकि कुछ वक्त बाद दोबारा उन्हें बॉलीवुड फिल्मों का ऑफर आया जिसे वह मना नहीं कर पाए लेकिन धीरे-धीरे फिर से वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मुड़ गए|
एक्टिंग कैरियर के साथ-साथ रामी रेड्डी ने डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश की थी, लेकिन क्षेत्र में उन्हें अधिक कामयाबी हासिल नहीं हो पाई| और इसी बीच रामी रेड्डी की जिंदगी ने एक भयानक मोड़ ले लिया जिसके बाद अभिनेता एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए और इसी के साथ उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई|
उन दिनों रामी रेड्डी को लीवर में परेशानी आने लगी थी जिस वजह से वह अधिकतर बीमार रहने लगे थे| ऐसे में कई करीबी लोगों के साथ थे उनके रिश्ते कमजोर होते चले गए जिसके बाद वह पब्लिक प्लेसेस से भी दूर रहने लगे| यह सब होने के कई सालों बाद एक इवेंट के दौरान जब रामी रेड्डी को एक इवेंट के दौरान देखा गया, तो वहां मौजूद कई सारे लोग हैरान रह गए|
ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें रामी रेड्डी एक बिल्कुल बदले हुए अवतार में नजर आए थे| पहले जो रामी रेड्डी बिल्कुल हेल्दी हुआ करते थे, वह जब इवेंट में नजर आए थे तब वह काफी दुबले पतले और कमजोर हो गए थे| उन्हें लेकर ऐसी खबरें भी सामने आई थी के वह कैंसर का शिकार हो गए थे, जिस वजह से लगातार उनके वजन में गिरावट आ रही थी और ऐसे में उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो गया था क्योंकि उनके शरीर की हड्डियां बिल्कुल साफ नजर आ रही थी|बताते चले, बीती 14 अप्रैल, 2011 की तारिख को बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रामी रेड्डी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया|