फिल्म जगत के साथ साथ सीरिअल इंडस्ट्री में भी अपनी तगड़ी पहचान रखने वाले अभिनेता पंकज कपूर आज इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके हैं और इनकी आज एक काफी अच्छी ख़ास फैन फालोविंग भी है| अभिनेता की बात करें तो 80 के दशक के पैरेलल सिनेमा से भी इनका गहरा नाता रहा है और खासतौर पर अपने करियर में ये कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने गये हैं| और इन रोल्स के साथ साथ नेगेटिव रोल्स में भी पंकज कपूर नें काफी लोकप्रियता हासिल की है|
अभिनेता पंकज कपूर अपने वर्सेटाइल रोल्स और अपने किरदारों पर किये गये एक्सपेरिमेंट्स के लिए काफी मशहूर रहे हैं और इसीलिए इनकी एक तगड़ी फैन फालोविंग भी रही है| वहीँ अगर बात करें इनकी नीजी जिंदगी की तो हम आपको बता दे के करियर में इन्होने जितनी कामयाबियां हासिल की है इन्हें उतने ही उतार चंदाव असल जिंदगी में झेलने पड़े हैं| ऐसे में हम आपको आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये इनकी असल जिंदगी से रूबरू कराने जा रहे हैं|
5 साल चली पहली शादी
29 मई, 1954 को पंजाब के लुधियाना में जन्मे पंकज कपूर नें नेशनल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की ट्रेनिंग की है और बात करें अगर इनकी नीजी जिंदगी की तो इन्होने सिंगर नीलिमा अजीम संग 25 साल की उम्र में शादी की थी| पर दुखद बात यह रही के नीलिमा संग इनकी यह शादी महज़ 5 ही सालों के लिए चल सकी और इसके बाद आपसी सहमती से ये दोनों सितारे अलग हो गये| जिसके बाद दोनों ही अपनी अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ गये|
इस फिल्म के जरिए पहली बार मिले
नीलिमा के बाद पंकज कपूर की जिंदगी में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की एंट्री हुई| बात करें अगर इन दोनों की पहली मुलाकात की तो ये दोनों सबसे पहले एक दुसरे से एक फिल्म के सेट पर मिले थे जिसमे ये दोनों साथ नजर आये थे| इन दोनों की यह फिल्म नया मौसम रही और यही पर इन दोनों नें एक दुसरे को पहली बार जाना था और यही से पहली बार इन दोनों की दोस्ती भी हुई थी|
हालाँकि इन दोनों की यह मूवी किसी कारणवश रिलीज़ नही हो सकी पर इन दोनों की दोस्ती जरूर हो गयी और फिर वक्त के साथ ये दोनों एक दुसरे के दौर करीब आते गये और फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी| इसके बाद नीलिमा से हुए तलाक के लगभग 4 सालों बाद पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक नें साल 1988 में शादी कर ली और आज ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं|
शादी के समय सुप्रिया के सामने पंकज ने क्या रखी थी शर्त
सुप्रिया पाठक नें अपने एक इंटरव्यू में बताया था के पंकज नें शादी से पहले ही उन्हें सभी बातें साफ़ कर दी थी के वो एक बार पहले शादी के बंधन में बंध चुके हैं| हालाँकि बाद में इन दोनों सितारों नें अपनी जिंदगी एक नये सिरे से शुरू करने की प्लानिंग की और तब जाकर शादी की| और पंकज नें शादी के पहले शर्त रखी थी के बेटे शहीद उनके लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं और उनकी परवरिश में वो सुप्रिया का भी साथ चाहते हैं|