बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज अपनी शादी की 48 वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे है और वही इनके फैन्स लगातार इस कपल को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाइयाँ दे रहे है और इस कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे है |अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी हमारे बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक और पोपुलर जोड़ियों में से एक मानी जाती है और इन दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है |बता अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 में जया बच्चन के साथ शादी रचाई थी और आज इस कपल की शादी को 48 साल पूरे हो चुके है और शादी के इतने साल बाद भी इस कपल के बीच काफी गहरा प्यार और कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलती है और फैन्स भी इनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते है |
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय और स्टाइल के दम पर खूब नाम कमाया है और आज बिग बी की फैन फोलोविंग भी काफी जबरदस्त है और सोशल मीडिया पर भी बिग बी काफी एक्टिव रहते है और आये दिन अपने फैन्स के साथ अपनी तस्वीरे और विडियो शेयर्स करते रहते है जो की खूब वायरल होती है |वही अमिताभ अपने फिल्मो के ही तरह अपने लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में रहे है और वही जया के साथ भी इनकी लवस्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है |
इन दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और जिस तरह से फ़िल्मी पर्दे पर इनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई वैसे ही रियल लाइफ में भी ये दोनों एक दुसरे के लिए परफेक्ट जीवनसाथी साबित हुए है |बता दे अमिताभ ने अपने पिता की एक शर्त मानकर जया से बेहद ही जल्दबाजी में और सादगी भरे अंदाज में शादी रचाई थी और इसका एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा है|
दरअसल अमिताभ और जया फिल्म “जंजीर” में एक साथ काम किये थे और फिल्म की पूरी टीम ने ये तय किया था की अगर फिल्म सुपरहिट होती है तब वो सब लंदन घूमने के लिए जाएंगे और जब अमिताभ ने अपने इस प्लान के बारे में अपने पिता जी से बताया तब उन्होंने पूछा की क्या जया भी उनके साथ जा रही है तब अमिताभ ने कहा की हाँ वो भी जा रही है |
वही अमिताभ की ये बात सुनकर उनके पिता ने उनसे कहा की अगर तुम जया को साथ ले जाना चाहते हो तो पहले जया से शादी करो और फिर उन्हें अपने साथ ले जाओ और पिता की इस शर्त को मानकर अमिताभ ने बिना देरी किये जया से जल्दी जल्दी में शादी कर लिए और ये शादी इतनी जल्दबाजी में हुई थी की शादी की तैयारी करने का भी ज्यादा वक्त नहीं मिला था और इस वजह से शादी बेहद ही सादगी भरे अंदाज में सम्पन्न हुई थी |
वही अमिताभ की शादी का कार्ड भी काफी सिंपल छपा था और इस शादी में परिवार के कुछ सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे और ये दोनों 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंध गए थे |वही शादी के बाद ये दोनों हनीमून के लिए लंदन ही गये और वहां इन्होने फिल्म जंजीर की सफलता पर सेलिब्रेशन भी किया था और आज ये दोनों ही अपने मैरिड लाइफ में काफी खुश है |