पिछले साल कोरोना महामारी के चलते पुरे देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था और लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रह रहे थे और उसी समय लोगो के मनोरंजन के लिए बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ को एक बार फिर से दूरदर्शन चैनल पर रीटेलीकास्ट किया गया था और इस धार्मिक शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिला और काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला साथ ही टीआर पी के मामले में भी ये शो कई शोज को पीछे छोड़ दिया था |
वही टीवी पर ‘महाभारत’ के दोबारा प्रसारण के बाद इस धारावाहिक में नजर आये सभी किरदारों की यादे भी लोगो के दिल में एक बार फिर से तजा हो गयी और आपको बता दे बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में नजर आने वाले सभी किरदार काफी ज्यादा पोपुलर हुए थे और सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया था और वही ‘महाभारत’ में नजर आने वाले कुछ किरदार तो आज भी काफी ज्यादा पोपुलर है तो वही कुछ ऐसे भी किरदार है जो अब एक्टिंग जगत से दूर हो चुके है और गुमनाम हो चुके है |
इन्ही गुमनाम किरदारों में से एक है महाभारत में पांडव पुत्रों की मां ‘कुंती’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नाजनीन जो की लम्बे समय से मीडिया और लाइमलाइट से दूर है और अब नाजनीन कहाँ है क्या करती है इसके बारे में हम आपको यहाँ बताने जा रहे है तो आइये जानते हैमहाभारत में पांडव पुत्रों की मां ‘कुंती’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नाजनीन का जन्म 23 फरवरी 1958 को कोलकाता में हुआ था और इनके पिता एक प्रिटिंग प्रेस के मालिक थे और वही नाजनीन को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था और वो ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती थी और इस वजह से नाजनीन ने एक्टिंग को ही अपना करियर बनाया और इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मो में भी काम किया है |
वही नाजनीन के बारे में कहा जाता है की वो बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह की बहुत अच्छी दोस्त थी और दोनों ने के ही स्कूल से पढाई भी की थी |वही नाजनीन ने साल 1972 में सारेगामापा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद नाजनीन कोरा कागज,चलते चलते दिलदार जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में भी काम किया है और इसके बाद नाजनीन टीवी की तरफ रुख की तब उन्हें महाभारत में कुंती का रोल मिल गया और इसी रोल की वजह से नाजनीन को काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल हुई थी |
बता दे महाभारत में कुंती का रोल निभाने से पहले नाजनीन 80 के दशक में बिकिनी पहनकर भी काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में आ गयी थी |बता दे फिल्म चलते चलते में नाजनीन जया बच्चन की बहन का रोल निभाई थी और इसी फिल्म में नाजनीन ने बिकनी में बेहद ही बोल्ड सीन दी थी और इस वजह से नाजनीन खूब सुर्ख़ियों में आई थी |बता दे नाजनीन ने अपने करियर में पंडित और पठान, हैवान, कोरा कागज, फौजी, निर्दोष, दो उस्ताद, खुदा कसम, वक्त की दीवार, बिन फेरे हम तेरे, ओ बेवफा, आदमखोर समेत कुल 22 फिल्मो में काम की है और इनका एक्टिंग करियर भी काफी छोटा रहा है|
वही नाजनीन को आखिरी बार महाभारत में कुंती के रोल में देखा गया था और इसके बाद नाजनीन एक्टिंग वर्ल्ड से दूर है और वही इनके रियल लाइफ के बारे में भी कुछ खास जानकारी नहीं है और वो लम्बे समय से मीडिया और लाइमलाइट से दूर है और वही नाजनीन के बारे में ये भी जानकारी नहीं है की वो अब इस दुनिया में है भी या नहीं |