इन दिनों अपनी आने वाली सुपरहिट फिल्म केजीएफ़ के दुसरे भाग को लेकर अभिनेता संजय दत्त काफी अधिक सुर्ख़ियों में है| संजय की इस फिल्म की बात करें तो इसी साल 16 जुलाई की तारिख को यह फिल्म रिलीज होने वाली है| पर अगर बीते दिनों की कहें तो संजय दत्त अभी बीते दिनों ही कैंसर से अपनी जंग जीत कर आये है| वहीं अगर उन दिनों की बात करें जब संजय अपना इलाज करा रहे थे तो बता दें के पत्नी मान्यता नें इनका भरपूर ख्याल रखा था और उस मुश्किल समय में संजय के साथ वो रात दिन खड़ी नजर आई थी|
पर जानकारी के लिए हम आपको बता दें के संजय और मान्यता की यह शादी संजय के लिए उनकी तीसरी शादी है| इन दोनों नें साल 2008 में एक दुसरे का हाथ थामा था जिसके बाद आज संजय दो बच्चों के पिता भी बन चुके है जिनके नाम शाहरान और इकरा है|
वहीं अगर संजय के पहले रिश्ते की बात करें तो साल 1987 में इन्होने ऋचा शर्मा संग शादी रचाई थी पर साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते ऋचा संजय को छोड़कर हमेशा के लिए दुनिया से चली गयी| इस शादी से भी संजय एक बेटी के पिता बने थे जिसका नाम त्रिशाला दत्त है| इस शादी के बाद संजय नें रिया पिल्लई संग दूसरी शादी की थी लेकिन इनका यह रिश्ता बेहद कम समय में टूट गया|
इसके बाद संजय की जिंदगी में मान्यता दत्त आई जिन्होंने उनकी जिंदगी संवार दी| मान्यता असल में शादी से पहले तक दिलनवाज़ शेख हुआ करती थी जिन्होंने अपने प्यार की खातिर अपने धर्म बदल लिया और संजय संग इसके बाद इन्होने शादी की| मान्यता की बात करें तो बचपन से ही एक्टिंग में इनकी काफी रुचि थी और इसी के चलते मुंबई में उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया था| उन दिनों इन्हे सारा खान के नाम से जाना जाता था|
मान्यता के करियर की बात करें तो साल 2003 में इन्हें प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ से गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी| पर उस फिल्म में मान्यता को कोई एक्ट्रेस का रोल नही मिला था बल्कि उन्हें एक आइटम सोंग में देखा गया था| और इस आइटम सोंग के बाद इन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने के नही बल्कि आइटम सोंग्स और कुछ बी ग्रेड फिल्मों के ऑफर्स आने लगे|
और उन्ही दिनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मान्यता की मुलाकात संजय दत्त से हुई और इसी मुलाक़ात के बाद इन दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ| इसके बाद ये दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगे| इसके बाद जाकर वक्त के साथ इन्होने शादी का फैसला लिया पर उन दिनों मान्यता अपनी उन बी ग्रेड फिल्मों को लेकर पछता रही थी|
संजय को मान्यता की यह बात नजाने कैसे समझ आ गयी जिसके बाद उनकी की गयी बी ग्रेड फिल्म ‘लव लाइक अस’ के राइट्स को संजय दत्त नें 20 लाख रुपए में खरीद लिए| मार्किट से उस फिल्म की सीडी और डीवीडी हटाने में संजय नें उन दिनों अपनी सारी ताकत लगा दी थी और इसमें वो कामयाब भी रहे|