टीवी के बेहद मशहूर और लोकप्रीय सीरिअल कसौटी जिंदगी में कमोलिका के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया नें इंडस्ट्री में अपने शानदार एक्टिंग के दम पर फैन्स के दिलों में एक अलग पहचान हासिल की थी| शो में कोमोलिका के नेगेटिव रोल को निभाती नजर आई एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की उम्र आज पूरे 43 साल हो चुकी है| और कुछ दिनों पहले ही बीती 9 जुलाई की तारिख को ऊर्वशी नें अपना 43वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया| उर्वशी की कहें तो साल 1978 में इनका जन्म हुआ था|
वहीँ अगर एक्टिंग इंडस्ट्री में इनके सफर पर नजर डालें तो हम आपको बता दें के टीवी शो श्रीकांत के जरिये इन्होने अपना डेब्यू किया था पर अगर असल पहचान की बात करें तो वो इन्हें शो कसौटी जिंदगी की से ही हासिल हुई थी| शो में उर्वशी की एक्टिंग इस कदर रीयलिस्टिक थी के असल जिंदगी में भी लोग इनकी तुलना इनके किरदार से करने लगे थे जो के एक शातिर और चालक महिला की थी|
वहीँ अगर एक्ट्रेस की नीजी जिंदगी पर नजर डालें तो हम आपको बता दें के महज़ 15 साल की उम्र में ही इनकी शादी हो गयी थी| जिसके बाद 16 की उम्र में ही उर्वशी नें दो जुडवा बच्चों को जन्म दिया था| हालाँकि इनकी शादुश्दुआ जिंदगी उतनी ख़ास नही रही और सिर्फ डेढ़ साल तक इनका यह रिश्ता टिका जिसके बाद इनका तलाक हो गया| इसके बाद एक सिंगल मदर की तरह ही अकेले इन्होने अपने दोनों बेटों की परवरिश की|
ऊर्वशी के बेटों की बात करें तो इनके नाम सागर और क्षितिज है और इन दोनों जुड़वाँ बेटों की उम्र अब 25 हो चुकी है| बता दें के माँ की तरह ही इनके दोनो बेटे भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं| हालाँकि एक्ट्रेस नें इस बारे में बेटों को सलाह देते हुए खा था के इंडस्ट्री अब काफी बदल चुकी है और अब आपको काम पाने के लिए कैमरे के पीछे की भी जानकारी होनी चाहिए|
बता दे के बेटों नें माँ उर्वशी के लगभग हर फैसले में उनका साथ दिया है और हर सुख दुःख में उनके साथ रहे हैं| वहीँ दूसरी तरफ माँ उर्वशी नें भी समाज की तमाम बातों को नज़रंदाज़ करते हुए बेटो की परवरिश अकेले ही की है| ऊर्वशी नें इस बात का भी ज़िक्र किया था के इनके बेटे इनके दूसरी शादी के बारे में भी इनसे बात कर चुके हैं| हालाँकि एक्ट्रेस खुद ही हर बार उनकी बातों को हसी मजाक में उड़ा देती है और साथ ही जब परिवार का भी कोई इस बारे में उनसे कहता है तो वो इस बात को सिरियस नही लेती है|
उर्वशी के बेटों ने अपनी मां का हर सुख दुख में साथ दिया है। मां के हर फैसले का सपोर्ट किया है। ऐसे में उर्वशी भी अपने दोनों बेटों को सही सलाह देने से पीछे नहीं हटती है। अब उनकी बारी है कि वह अपने बेटों का जिंदगी के हर मौड़ पर साथ दें।