टीवी के सबसे पॉपुलर शो विक्रम बेताल में लिलिपुट के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता एमएम फारुकी हाल ही में इंटरनेट की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे भाग में दत्ता त्यागी के किरदार में नजर आए थे और इस वेब सीरीज में एमएम फारुकी की शानदार अदाकारी को दर्शकों ने काफी पसंद किया और अपने दमदार अभिनय से अभिनेता एमएम फारुकी दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं|
अभिनेता एम एम फारुकी को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लिलिपुट के नाम से काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल हुई है और अभिनेता एमएम फारूकी का यह नाम किसी और ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद ही रखा है और लिलिपुट मनोरंजन की दुनिया में पिछले 36 सालों से काम कर रहे हैं और अपने दमदार अभिनय से लिलिपुट ने इंडस्ट्री में काफी ज्यादा पॉपुलर थी हासिल की है |
लिलिपुट को सबसे ज्यादा पापुलैरिटी दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाने वाला शो विक्रम और बेताल से मिली थी और इस शो में लिलिपुट ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था और इस शो के अलावा लिलिपुट इंद्रधनुष, देख भाई देख, नटखट, और मिस्टर फंटूश जैसे कई शो में काम किया है और फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय और कॉमेडियन अंदाज से काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाए हैं|
वही लिलिपुट ने मनोरंजन की दुनिया में जो मुकाम आज हासिल किया है उसके लिए उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और इनके संघर्ष की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है| बता दे अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने का सपना लेकर लिलिपुट महज ₹130 लेकर मुंबई आए थे और शुरुआती दिनों में जब लिलिपुटको इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिल रहा था तो पैसों के अभाव के चलते उन्हें कई रात भूखे पेट सोना पड़ता था पर इसके बावजूद भी लिलिपुट ने कभी हार नहीं मानी और वो अपने सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहे और इंडस्ट्री में सफलता हांसिल किये |
बता दे कुछ समय पहले लिलिपुट को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थी कि लिलिपुट काफी ज्यादा आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और वो काफी गरीब हो चुके हैं और इतना ही नहीं खबरें तो यहां तक भी सामने आई थी कि लिलिपुट संघर्ष के ऐसे दौर से गुजर रहे हैं की उन्हें अपनी बेटी के घर पर गुजारा करना पड़ रहा है और इस तरह की काफी सारी खबरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी |
वही अपने एक इंटरव्यू के दौरान लिलिपुट ने यह बताया है की उनके बारे में जो भी खबरें वायरल हुई थी वह सभी अफवाह थी और उन्होंने खुद यह बताया कि मैं अपने पाठकों को बताना चाहता हूं कि मेरी कंगाली की जो भी खबरें सामने आई थी वह सभी अफवाह थी और लिलिपुट ने कहा कि जब से मैंने मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा है तब से ईश्वर की कृपा मुझ पर बनी हुई है और मुझे आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ा है| लिलिपुट ने बताया कि अभिनय और राइटिंग से मुझे इतने पैसे मिल जाते हैं कि मैं आराम से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर लेता हूं और लिलिपुट ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी को एक घर भी खरीद कर दिया है जहां पर वह आराम से रहती है और वो अपनी पत्नी के साथ अपने घर में रहते है |
वही अपनी आमदनी के बारे में बात करते हुए लिलिपुट ने बताया है की हाल ही में उन्हें साउथ की एक फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था जिससे उन्हें काफी अच्छी कमाई हुई थी और इसके बाद वेब सीरीज मिर्जापुर में उन्हें काम मिला और अपने दत्ता त्यागी के किरदार से लिलिपुट एक बार फिर से दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं और अपने इंटरव्यू के दौरान लिलिपुट ने बताया कि मिर्जापुर वेब सीरीज में काम करने के बाद उन्हें पैसों की कोई कमी नहीं है और वो अपने परिवार के साथ आज बेहद ही खुशी से अपनी जिंदगी बिता रहे हैं|