भारत के बेहद जाने माने और मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत आज 23 सालों के हो चुके हैं और अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर इन्होने गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली है| आज ऋषभ पंत जिस मुकाम पर हैं उसे इन्होंने काफी कम उम्र में हासिल किया है और अगर इनकी कुल संपत्ति पर नजर डालें तो ऋषभ पंत आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं| ऋषभ पंत को एक शानदार बल्लेबाज और एक विकेट कीपर के रूप में गजब की शहादत मिली हुई है और बीते कई सालों से पंत आईपीएल में अपना जलवा दिखाते नजर आते हैं|
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको ऋषभ पंत की कुल संपत्ति से रूबरू कराने जा रहे हैं और बताने जा रहे हैं कि आखिर 1 साल में ऋषभ पंत कितनी कमाई कर लेते हैं| सबसे पहले अगर बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो ऋषभ पंत तकरीबन 36 करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और इसके अतिरिक्त इनके पास दो लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं|
जानकारी के लिए बता दें के ऋषभ पंत ने फोर्ब्स 2019 सेलिब्रिटी 100 के लिस्ट में 30वां स्थान हासिल किया था और कुछ रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो साल 2021 तक पंत ने 5 मिलीयन डॉलर्स की कमाई की है जो कि भारतीय रुपयों मैं लगभग 36 करोड़ रुपयों के बराबर है| व्याकरण की सालाना कमाई पर नजर डालें तो ऋषभ पंत तकरीबन 10 करोड़ रुपयों की सालाना कमाई करते हैं|
इसके बाद अगर ऋषभ पंत के आलीशान बंगले की बात करें तो इनका बंगला अंदर से बाहर तक बेहद शानदार है और अपने इस बंगले को इन्होंने बेहद ही कस्टमाइज तरीके से डिजाइन कराया है| ऋषभ पंत किस बंगले में कई बड़े-बड़े कमरे मौजूद है और इनके डिजाइंस भी बेहद मॉडल और स्टाइलिश है जिसकी दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स भी लगे हुए हैं| साथ ही इनके इस बंगले में शानदार वुडन वर्क भी देखने को मिलता है जो के घर को एक अलग ही रॉयल लुक देता है|
ऋषभ के बंगले के बाद अगर बात करें इनके कार कलेक्शन की तो इनके पास 12 करोड़ रुपयों की मर्सिडीज, एक 1.80 करोड़ क ऑडी-A8 और एक 95 लाख की शानदार फोर्ड कार मौजूद है|
बताते चलें के बीसीसीआई की वार्षिक प्लेयर्स के लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम A ग्रेड की श्रेणी में देखने को मिला था और इसी से इन्हें पूरे 5 करोड़ की सैलरी मिलती है| इसके अतिरिक्त इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेलने वाले ऋषभ पंत को यहां से लगभग 8 करोड़ की कमाई होती है|
जानकारी के लिए बता दें ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था और उन्हें क्रिकेटर बनाने में सबसे अहम योगदान के पिता का ही रहा है और उन्हीं की इच्छा के कारण ऋषभ पंत ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी|
और आज इन्होने अपने खेल प्रदर्शन से किस मुकाम को हासिल किया है यह तो शायद ही हमे बताने की जरूरत है|लेकिन दुखद बात यह है कि आज पूरा देश ऋषभ पंत को क्रिकेट खेलता देख रहा है तब इनके पिता इस दुनिया में मौजूद नहीं है|