बॉलीवुड की बेहद हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस सनी लियोन आज लाखों दिलों पर राज करती हैं और अगर बात करें एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की तो कुछ ही फिल्मों में काम करके इन्होंने आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी तगड़ी पहचान बना ली है| सनी लियोन की बात करें तो आज इनकी गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में की जाती है और आज भारत ही नही बल्कि विदेशों में भी इनके पास कई प्रॉपर्टीज मौजूद हैं|
लेकिन अब सनी लियॉन नें अपनी प्रॉपर्टीज में एक और प्रॉपर्टी शामिल कर ली है और ऐसे में अपनी इस नई प्रॉपर्टी को लेकर एक्ट्रेस इन दिनों काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में बनी हुई हैं| सनी लियोन की कहे तो बीते वक्त में एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ सेलिना जेटली के घर पर रेंट देकर रहा करती थी| पर अभी कुछ दिनों पहले ही सनी लियोन ने खुद का अपना एक घर ले लिया है जो कि बेहद ही लग्जरियस और आलीशान है|
मुंबई के अंधेरी वेस्ट में सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने तकरीबन 16 करोड़ का एक फ्लैट बुक किया है जिसकी कुछ तस्वीरें आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए दिखाने जा रहे हैं…
सनी का या घर न्यू लिंक रोड पर बने हुए अटलांटिस बिल्डिंग के 12वीं मंजिल पर बना हुआ है| यह एक 3 BHK फ्लैट है जो के 4365 स्क्वायर फीट के एरिया में बना हुआ है| इसके अलावा घर के साथ इन्हें 3 गाड़ियों का पार्किंग एरिया और टेरेस दिया गया है|
अपने परिवार के साथ सनी लियोन अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं अभी बीते दिनों की इन्होंने अपने नए घर में गणपति बप्पा की स्थापना की थी और इसी के साथ साथ अपने घर की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की थी| सनी के घर की बात करें तो अंदर से काफी आलीशान और फर्निश्ड है|
इनके इस पूरे घर में वुडन फ्लोरिंग मौजूद है और इसके अलावा घर की सभी दीवारों को सनी ने सफेद रंग से पेंट कराया है| एक्ट्रेस के लिविंग रूम में डिजाइनर फर्नीचर लगे हुए हैं जिसके साथ साथ लिविंग रूम में ही एक पियानो भी रखा गया है| इनके घर की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स में लगी हुई हैं जिसके साथ साथ सीलिंग पर खूबसूरत लाइट भी देखने को मिलती हैं|
फर्नीचर के अलावा सनी लियोन अपने घर पर कई अन्य सजावट की चीजें भी रखी हुई है जिनमें लैंप से लेकर बेहद मॉडर्न देखने वाले वार्डरोब और फ्लावर वेस शामिल है| इसके अलावा इनके लिविंग रूम में जो बालकनी एरिया है वह भी काफी शानदार तरीके से रिजाइन की गई है जहां से पूरे मुंबई शहर का एक खूबसूरत व्यू मिलता है| यहां पर एक कांच का एक बड़ा सा स्लाइडिंग गेट लगा हुआ है जिससे अंदर से ही बाहर का काफी अच्छा व्यू मिलता है|