एक्टिव इंडस्ट्री की एक बेहद खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस कृतिका देसाई ने अपने एक्टिंग करियर में कई बड़े सीरियस में काम किया है| बात करें अगर कृतिका के कैरियर की तो उनके कैरियर में उतरन, बुनियादी और मेरे अंगने में जैसे मशहूर टीवी सीरियल शामिल है और इनके अलावा अपने करियर में इन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है| पर आज की इस पोस्ट में हम आपको कृतिका के पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं…
बता दे बीते साल 2020 में लगे लॉकडाउन के दौरान कृतिका देसाई के पति इम्तियाज खान हार्ट अटैक के चलते हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए| बता दे इम्तियाज खान भी कृतिका की तरह ही एक अभिनेता थे| ऐसे में अपने पति को याद करते हुए हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ भावुक यादें साझा की है और बताया है कि कैसे उनके पति मैंने मुश्किल वक्त में हिम्मत दिया करते थे और किस तरह अब उनके जाने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है|
बातचीत में कृतिका ने बताया था कि पति कै एसे अचानक चले जाने के बाद उनकी दुनिया पूरी उलट गई है| उन्होंने कहा के बेटी आयशा के साथ इस लॉकडाउन के दौरान उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा और पति के जाने के बाद वो बिलकुल अकेला अकेला सा महसूस करती थी|उन्होंने बताया के उस दुःख के वक्त में कोई उनसे अधिक मिल जुल भी नही पाया जो उन्हें इस मुश्किल दौर में सांत्वना भी दे सके|
चलो कृतिका अभी जा रहा हूं
पति के जाने के बाद उन्होंने इस दर्द को कैसे सहा है इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया के जिस तरह उनके पति इम्तियाज करें उन्हें अलविदा कहा था उनके लिए काफी दिल छू जाने वाला लम्हा था| उनके पति ने आंखें बंद करते हुए आखरी बार कहा-‘चलो कृतिका अभी जा रहा हूं|’ कृतिका ने बताया के पति के इन अल्फाजों ने हमें बहुत सारा प्यार और शक्ति दे और बेटी के साथ आगे बढ़ने और मजबूत बनने का साहस भी दिया|
ऐसे शुरु हुआ इम्तियाज और कृतिका का रिश्ता
बात करें अगर कृतिका देसाई और इम्तियाज खान के रिश्ते की तो इन दोनों सितारों की मुलाकात एक सीरियल के दौरान हुई थी| बता दे साल 1998 में यह दोनों एक दूसरे के साथ एक सीरियल की शूटिंग कर रहे थे जहां पहली मुलाकात के बाद इन दोनों की दोस्ती हो गई और फिर धीरे-धीरे इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गई| इसके बाद धीरे-धीरे यह दोनों एक दू सरे के काफी करीब आ गए जिसके बाद इन दोनों ने शादी का फैसला ले लिया|
शादी का फैंसला रहा थोडा मुश्किल
हालांकि यह फैसला कृतिका के साथ-साथ इम्तियाज के लिए भी काफी मुश्किल था क्योंकि एक तरफ कृतिका की उम्र जहां 23 साल थी वहीं दूसरी तरफ इम्तियाज की उम्र 41 साल थी| लेकिन इन दोनों ने उम्र के इस फासले को अधिक अहमियत ना देते हुए शादी का फैसला ले लिया| जानकारी के लिए बता दें इन दोनों ने शादी के बाद एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम आयशा खान है|