हिंदी सिनेमा जगत के “बैडमैन” के नाम से मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है | अभिनेता गुलशन ग्रोवर का नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर खलनायको के लिस्ट में शुमार हो चुका है| गुलशन ग्रोवर अपने खतरनाक लुक आधा धांसू एक्शन से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में गुलशन ग्रोवर अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है|
गुलशन ग्रोवर का फिल्मी करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने अपने करियर में कई ऐसे यादगार किरदार निभाए हैं जिसे दर्शक कभी भुला नहीं सकते | गुलशन ग्रोवर को इंडस्ट्री में विलेन के किरदार के लिए जाना जाता है और गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में नकारात्मक किरदार ही निभाया है और अपने दमदार अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री पर और लोगों के दिलों पर राज किया है|
बात करें गुलशन ग्रोवर के निजी जीवन की तो गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर साल 1955 को दिल्ली में हुआ था और गुलशन ग्रोवर ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन दोनों ही दिल्ली से पूरी की है| बता दे गुलशन ग्रोवर को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा था और वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे और वो पैसे बचाने के लिए रोजाना 9 किलोमीटर पैदल चलकर बस स्टैंड जाते थे और वहां से 3 बस बदल कर गुलशन ग्रोवर अपने कॉलेज पहुंचते थे|
बता दे पैसों की तंगी की वजह से गुलशन ग्रोवर पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करते थे और वो रोज अपने कॉलेज बैग में बर्तन और कपड़े धोने के पाउडर भरकर ले जाते थे और कॉलेज से लौटते समय वह घर घर बर्तन धोने के पाउडर बेचा करते थे जिससे उन्हें कुछ आमदनी हो जाती थी और इन्हीं पैसों से गुलशन ग्रोवर अपनी फीस भरते थे और अपने घर खर्च में भी मदद करते थे|अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला करके गुलशन ग्रोवर मुंबई आ गए और बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले गुलशन ग्रोवर ने थिएटर ज्वाइन किया था और वहीं से एक्टिंग की कला सीखी थी| लंबे समय तक थिएटर में काम करने के बाद गुलशन ग्रोवर को फिल्मों में काम करने का मौका मिला और फिर साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम पांच’ से गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था|
बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद गुलशन ग्रोवर सोनी महिवाल, दूध का कर्ज, इज्जत, सौदागर, कुर्बान, राम लखन,अवतार, क्रिमनल, मोहरा, दिलवाले, हिंदुस्तान की कसम, हेराफेरी, इंटरनेशनल खिलाडी, लज्जा, एक खिलाडी एक हसीना, दिल मांगे मोर, एजेंट विनोद, बिन बुलाये बाराती जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में अभिनय किया और इसके अलावा गुलशन ग्रोवर को सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म राम लखन से हासिल हुई थी और इसी फिल्म में गुलशन ग्रोवर ने बैडमैन नाम का किरदार निभाया था और इनका यह किरदार इतना ज्यादा मशहूर हुआ था कि आज भी लोग गुलशन ग्रोवर को बैडमैन के नाम से ही बुलाते हैं |
गुलशन ग्रोवर ने अपने अभिनय कैरियर में हिंदी फिल्मों के अलावाहॉलीवुड, जर्मन, ऑस्ट्रेलियन, ईरानी, ब्रिटेन जैसी कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है और गुलशन ग्रोवर अपनी अदाकारी का जलवा देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बिखेर चुके है | गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में तकरीबन 400 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाया है| किशन ग्रोवर को उनके दमदार अदाकारी के लिए नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है|
बात करें गुलशन ग्रोवर के पर्सनल लाइफ की तो गुलशन ग्रोवर ने अपनी लाइफ में दो शादियां रचाई हैं जिसमें से पहली शादी इन्होंने साल 1998 में फिलोमिना के साथ की थी पर इनकी ये शादी लंबी टिक नहीं पाई और शादी के महज 3 साल के बाद ही दोनों का डाइवोर्स हो गया| बता दे गुलशन ग्रोवर और फिलोमिना का एक बेटा भी है जिसका नाम संजय ग्रोवर है|
वही फिलोमिना से अलग होने के बाद गुलशन ग्रोवर ने साल 2003 में कशिश के साथ शादी रचाई लेकिन गुलशन ग्रोवर की दूसरी शादी भी फ्लॉप साबित हुई और इन दोनों की यह शादी 1 साल भी नहीं चली और दोनों का डाइवोर्स हो गया| खबरों की माने तो कशिश और गुलशन ग्रोवर का तलाक उनके बेटे संजय ग्रोवर की वजह से हुआ था| वर्तमान समय में गुलशन ग्रोवर अपने बेटे संजय ग्रोवर के साथ रहते हैं और खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं|