रामानंद सागर के आईकॉनिक धारावाहिक रामायण में माता कैकई का यादगार किरदार निभाने वाली गुजरे ज़माने की सुपरहिट अभिनेत्री पद्मा खन्ना आज किसी परिचय की मोहताज नही है और रामायण में माता कैकयी का किरदार निभाकर मशहूर हुई पद्मा खन्ना ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है | पद्मा खन्ना अपने जमाने की बेहद ही पॉपुलर और सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक रही हैं और छोटे पर्दे पर रामायण में काम करने के अलावा पद्मा खन्ना टीवी के कई पॉपुलर धारावाहिक में भी काम कर चुकी और इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाया है|
बता दे हाल ही में अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने अपना 71वां जन्मदिन मनाया है और आपके अपने इस लेख में हम आपको अभिनेत्री पद्मा खन्ना के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं| अभिनेत्री पद्मा खन्ना का जन्म 10 मार्च साल 1949 को बिहार के पटना शहर में हुआ था और सदाबहार अभिनेत्री पद्मा खन्ना को रामायण में कैकई का किरदार निभा कर काफी ज्यादा मशहूर हुई है और वही रामायण के अलावा पद्मा खन्ना पहचान, ताक झांक और मीठा जहर जैसे कई पापुलर टीवी सीरियल में काम किया है|छोटे पर्दे के अलावा पद्मा खन्ना ने बड़े पर्दे पर भी अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जलवा बिखेरा है और इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है |
अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने महज 12 साल की उम्र में साल 1961 में भोजपुरी फिल्म ‘भैया’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और यह फिल्म पद्मा खन्ना की पहली डेब्यु फिल्म थी| पद्मा खन्ना एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक टैलेंटेड डांसर भी है और इन्होंने महज 7 साल की उम्र से ही पंडित बिरजू महाराज से कथक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी| बात करें अभिनेत्री पद्मा खन्ना के फिल्मी करियर की तो इन्होंने हीर रांझा, पाकीजा, सौदागर, दाग, पापी, हेरा फेरी और घर घर की कहानी जैसी कई सुपरहिट हिंदी फिल्मो में काम किया है |
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अलावा अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है और इन्होंने साल 1970 से 1980 के बीच में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इन्हें भोजपुरी सिनेमा जगत में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई है| बात करें अभिनेत्री पद्मा खन्ना के भोजपुरी फिल्मों की तो इन्होंने बिदेसिया, बालम परदेसिया, धरती मइया, गोदना, भईया दूज और हे तुलसी मईया कई सुपरहिट भोजपुरी में अभी नहीं किया है| बता दे पद्मा खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग भाषाओं में लगभग 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है|
अभिनेत्री पद्मा खन्ना के निजी जीवन की बात करें तो इन्होंने फिल्म निर्देशक जगदीश एल. सिदना के साथ शादी रचाई थी और शादी के बाद साल 1990 में इन दोनों ने अमेरिका के न्यू जर्सी में अपना घर बसा लिया था और इस कपल के दो बच्चे हुए थे |वही शादी के बाद पद्मा खन्ना ने अपने फ़िल्मी करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था |
वही कुछ सालों के बाद पद्मा खन्ना के पति इस दुनिया को अलविदा कह गये जिसके बाद पद्मा पर ही उनके घर और परिवार की पूरी जिम्मेदारी आ गयी और वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है |फ़िलहाल पद्मा खन्ना ने अपना एक डांस एकेडमी खोला है और वह बच्चों को कथक डांस सिखाती है|