बिग बॉस के 15वें सीजन में नजर आए प्रतीक सहजपाल को अपनी एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर काफी सुर्खियों में देखा गया था| ऐसा इसलिए क्योंकि क्यों मैं अभिनेता जय भानूशाली ने उनकी मां के लिए शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था| ऐसे में प्रतीक के बारे में बात करते हुए उनकी क्लोज फ्रेंड पल्लवी ने असल जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें बताई थी जिनसे प्रतीक के सेंसिटिव और इमोशनल स्वभाव का होने का पता चलता है| पल्लवी ने प्रतीक की जिंदगी में आये तमाम उतार चढ़ावों के बारे में बात की थी और कुछ बड़े खुलासे किये थे…
पापा ने बचपन में छोड़ा साथ
प्रतीक सहजपाल की बात करें तो अपने बचपन के दिनों में ही इन्होंने अपने पिता को खो दिया था इसके बाद से इनके परिवार में सिर्फ इनकी मां और इनकी एक बहन मौजूद है| जिस वजह से परिवार की पूरी जिम्मेदारी काफी कम उम्र में ही प्रतीक पर आ गई थी|
मां के लिए कविताएं लिखता है प्रतीक
पिता का साया सिर से हटने के बाद प्रतीक की जिंदगी में सिर्फ उनकी मां उनका एकमात्र सहारा रह गई थी| ऐसे में प्रतीक अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर जब वह मां से दूर होते हैं तो उनके लिए कविताएं लिखते हैं| उन दिनों प्रतीक की उम्र महज 14 साल की थी जब उनके पिता हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए और इसी वजह से उनकी मां भी सदमे में रहने लगी और बीमारी का शिकार हो गयी|
प्रतीक में है तमीज
असल जिंदगी की बात करें तो प्रतीक एक बेहद ही इमोशनल और सेंसिटिव किस्म के इंसान हैं| हालांकि बिग बॉस के दौरान इन्हें अपने एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर चर्चाओं में देखा गया था| लेकिन बता दें, यह सब प्रतीक पर पड़ रहे बचपन के प्रेशर का नतीजा है के वह काफी जल्दी भावनाओं में ढल जाते हैं और अपना संतुलन भी खो बैठते हैं|
वो मां को लेकर मैनियाक है
प्रतीक के बारे में बात करते हुए उनकी फ्रेंड ने बताया था अपनी मां को प्रतीक बिल्कुल अपनी एक बहन की तरह ट्रीट करते हैं और हमेशा उनका ख्याल रखते हैं| वह अपनी मां को लेकर काफी सैनसिटीव है और उनके बारे में कुछ भी गलत सुनकर उनका एग्रेसिव होना भी लाजमी है|
मां का सपना था, प्रतीक बिग बॉस जाए
प्रतीक की मां के बारे में बताते हुए पल्लवी ने बताया था के वह जब 2 दिन के लिए मुंबई आई थी तब बात बाद में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था के अपने बेटे को बिग बॉस में देखना उनका सपना है जिसे प्रतीक पूरा कर चुके हैं| बता दे उन दिनों प्रतीक ने अपना रोडीज का ऑडिशन भी दिया था जहां से रिजेक्ट होकर वो दो दिनों तक सोये थे|
दिनभर मां को वीडियो कॉल करता है
पल्लवी ने प्रतीक के बारे में बात करते हुए आगे बताया था के वो दिन में 25 से 30 बार अपनी मां को वीडियो कॉल करते हैं| साथ ही अगर कोई बात उनकी मां पर आती है तो वह शो से बाहर होने में 1 सेकंड भी नहीं लगाएंगे|